Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 19 नवंबर 2022

SSC : सेलेक्शन पोस्ट फेज-10 रिजल्ट जारी, देखें 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट लेवल के पदों का कटऑफ


 

SSC : सेलेक्शन पोस्ट फेज-10 रिजल्ट जारी, देखें 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट लेवल के पदों का कटऑफ

SSC Selection Post 10 Result: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-10 भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिए हैं। एसएससी ने ग्रेजुएशन, मैट्रिक और 12वीं लेवल की भर्तियों को लेकर आयोजित हुई परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जार कर दिए। ग्रेजुएशन और उससे ऊपर के लेवल के पदों के लिए कुल 11828 उम्मीदवार, 12वीं स्तर की परीक्षा में 10289 उम्मीदवार और 10वीं स्तर की परीक्षा में 9482 उम्मीदवार पास घोषित किए गए हैं।एसएससी को फेज-10 भर्ती में 10वीं स्तर के पदों पर निकली भर्ती के लिए 555011 आवेदन मिले थे। 12वीं  स्तर के लिए 375662 और ग्रेजुएशन व इससे ऊपर के लेवल के पदों के लिए 286104 आवेदन मिले थे।  

10वीं लेवल की कटऑफ देखने के लिए यहां क्लिक करें 

12वीं लेवल की कटऑफ देखने के लिए यहां क्लिक करें 

ग्रेजुएशन व इसके ऊपर के लेवल वाले पदों की कटऑफ देखने के लिए यहां क्लिक करें 

जिन उम्मीदवारों को अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें शैक्षणिक योग्यता ,अनुभव, श्रेणी, आयु, छूट आदि के संबंध में सभी दस्तावेजों (सेल्फ अटेस्टेड) की एक कॉपी स्पीड पोस्ट से भेजना है। ये कॉपियां 9 दिसंबर तक पहुंच जानी चाहिए। भेजे गए लिफाफे पर पद का लेवल और पोस्ट कैटेगरी नंबर लिखा होना चाहिए। अभ्यर्थियों को मार्क्स इस स्टेज में जारी नहीं होंगे। चयन अभी सिर्फ प्रोविजनल है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें