उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2025 के सार्वजनिक अवकाश की तिथियाँ जारी, पूरी सूची अभी देखें और डाउनलोड करें!
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदया ने वर्ष 2025 के लिए राज्य में होने वाले प्रमुख पर्वों, राष्ट्रीय पर्वों, और महापुरुषों की जन्म तिथियों पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिए हैं। यह निर्णय भारत सरकार की विज्ञप्ति संख्या-20/25-56-Pub-1, दिनांक 08 जून 1957 के तहत राज्य सरकार को मिले अधिकारों के अंतर्गत लिया गया है।राज्यपाल महोदया ने स्पष्ट किया कि जिन पर्वों, त्योहारों और महापुरुषों की जन्मतिथियाँ एक ही दिन पड़ती हैं, उन्हें एक ही सार्वजनिक अवकाश के रूप में माना जाएगा, और उस दिन को पृथक दिवस में अवकाश नहीं दिया जाएगा।
वर्ष 2025 (शक संवत 1945-1946 और विक्रम संवत 2080-2081) में होने वाले सभी सार्वजनिक अवकाशों की सूची जल्द ही राज्य सरकार द्वारा जारी की जाएगी। यह तिथियाँ "निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881" के तहत मान्य होंगी। राज्य में नागरिकों को यह जानकारी देने के लिए राज्य सरकार द्वारा इस घोषणा को प्रसारित किया गया है ताकि सभी सरकारी कर्मचारियों और जनता को आगामी अवकाशों के बारे में पहले से सूचना मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें