Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 1 जुलाई 2021

सात दिन में लोक सेवा आयोग करेगा परीक्षार्थियों की शिकायत का समाधान


            सात दिन में लोक सेवा आयोग करेगा परीक्षार्थियों की शिकायत का समाधान

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षार्थियों की समस्या को हल करने के लिए वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा है। परीक्षार्थियों की शिकायतों का समाधान सात दिन में करने की बात कही गई है। समाधान नहीं होने पर आयोग के अधिकारियों की टीम 15 दिन में परीक्षार्थी के साथ जूम अथवा गूगल मीट पर आकर शंका का निवारण करेगी। 

कोविड संक्रमण कम होने पर सचिव बुधवार को और अध्यक्ष बृहस्पतिवार को तीन से चार बजे के बीच परीक्षार्थियों से मिलेंगे।आयोग के मीडिया प्रभारी पुष्कर श्रीवास्तव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि आयोग के नए अध्यक्ष संजय श्रीनेत्र ने नई जिम्मेदारी संभालने के साथ ही परीक्षार्थियों की समस्याओं को हल करना प्राथमिकता में रखा है। अध्यक्ष ने आयोग की वेबसाइट को सरल, सुगम बनाने का काम किया है। 

आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करके अपने अनुक्रमांक, आधार संख्या के जरिए जानकारी ले सकेंगे। ई मेल candiatehelpuppsc@gmail.com  पर अभ्यर्थी अपना अनुक्रमांक, मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड के साथ अपनी समस्या भेज सकते हैं। आयोग की ओर से कहा गया है कि कोविड-19 के समय आयोग के अध्यक्ष एवं सचिव तकनीक के माध्यम से जवाबदेही के साथ अभ्यर्थियों से जुड़े होंगे। आयोग के अध्यक्ष, सचिव से मिलने के लिए परीक्षार्थियों को सप्ताह भर पहले आयोग के पास ई मेल करना होगा। कोविड से बचाव के लिए आयोग ने अपने कर्मचारियों, आधिकारियों को अब तक 97 फीसदी वैक्सीनेशन पूरा करा लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें