वर्ष 2024 में परिषदीय महिला शिक्षिकाओं के अवकाश की पूरी सूची जारी
लखनऊ, 5 अगस्त: उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं के लिए वर्ष 2024 के अवकाश की सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में उन प्रमुख तिथियों को शामिल किया गया है जब महिला शिक्षिकाओं को विशेष अवकाश मिलेगा।
महिला अवकाश सूची 2024:
- संकटा गणेश चतुर्दशी 
 तिथि: 29 जनवरी, सोमवार
- हरियाली तीज 
 तिथि: 7 अगस्त, बुधवार
 वैकल्पिक अवकाश: हरितालिका तीज
 तिथि: 6 सितम्बर, शुक्रवार
- ललई छठ / हलई छठ 
 तिथि: 24 अगस्त, रविवार
- जिउतिया व्रत 
 तिथि: 6 अक्टूबर, रविवार
 वैकल्पिक अवकाश: अहोई अष्टमी
 तिथि: 24 अक्टूबर, बृहस्पतिवार
- करवा चौथ 
 तिथि: 20 अक्टूबर, रविवार
इस सूची के अनुसार, महिला शिक्षिकाओं को वर्ष 2024 के दौरान उपरोक्त तिथियों पर अवकाश की सुविधा प्राप्त होगी। विभाग ने इस सूची को ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित किया है, ताकि शिक्षिकाओं को समय पर और सही जानकारी मिल सके।



 
 
 
 
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें