चयन परिणाम बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी परिणाम वेबसाइट पर अपना रोल नंबरध्रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर देख सकते हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. आरके विश्वकर्मा ने बताया कि घोषित परीक्षा परिणाम में जेल वार्डर के कुल 3638 पदों में से 3012 पद पुरुषों व 626 पद महिलाओं के हैं। फायरमैन के सभी 2065 पद और सिपाही घुड़सवार पुलिस के सभी 102 पद पुरुषों के थे। चयन प्रक्रिया के तहत कुल 6,83,190 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लिखित परीक्षा 19 व 20 दिसंबर 2020 को कराई गई थी।
भर्ती बोर्ड के अनुसार परीक्षा में जेल वार्डर के पद पर गाजीपुर के संदीप यादव पुत्र राम प्रकाश सिंह यादव, फायरमैन के पद महराजगंज के अम्बरीष सिंह पुत्र ध्रुव नरायन सिंह और जेल वार्डर के पद पर देवरिया के मुकेश यादव पुत्र वीरा यादव ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसी तरह महिला वर्ग में जेल वार्डर के पद पर चुनी गईं मथुरा की कु. शिवा चैधरी पुत्री कोमल प्रसाद, आनंदनगर की कु. बबिता यादव पुत्री राधेश्याम तथा संतकबीरनगर की कु. रीता चैहान पुत्री राम सूरत चैहान ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें