Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 4 जुलाई 2021

CBSE 10वीं-12वीं कक्षा के छात्रों का परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका


 

CBSE 10वीं-12वीं कक्षा के छात्रों का परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका


CBSE 10th, 12th Exam Fees : उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल कर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा शुल्क वापस करने का आदेश देने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी दी, ऐसे में छात्रों से वसूले गए परीक्षा शुल्क वापस किए जाने चाहिए।

शुल्क वापस करने की मांग को लेकर समाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता दीपा जॉसेफ ने दाखिल की है। उनके बच्चे भी इस बार 10वीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा देने के लिए सीबीएसई में आवेदन किया था। उन्होंने कहा है कि 7 विषयों के परीक्षा के लिए उन्होंने 2100 रुपये सीबीएसई में जमा कराए। लेकिन 14 अप्रैल को सीबीएसई ने कोरोना महामारी के मद्देनजर परीक्षाएं रद्द कर दी। साथ ही कहा कि अभी तक परिणाम भी जारी नहीं किया।

इसके साथ ही याचिका में कहा है कि जून माह में सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की भी परीक्षाएं रद्द कर दी। याचिका में सीबीएसई के अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को भी पक्षकार बनाया गया है। जोसेफ ने याचिका में कहा है कि सीबीएसई ने लाखों छात्रों से परीक्षा आयोजित करने वाले शुल्क के तौर पर रकम लिए हैं, ऐसे में जब अब परीक्षाएं रद्द कर दी गई है तो सीबीएसई का कोई खर्च नहीं हुआ है, ऐसे में शुल्क वापस किया जाना चाहिए। परीक्षा शुल्क, कॉपी, परीक्षक, निरीक्षक सहित अन्य खर्च शामिल होते हैं। इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई होने की संभावना है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें