RRB NTPC Exam 2021: तारीखें जारी, 23 से 31 जुलाई तक होगी आरआरबी की परीक्षा
RRB NTPC Exam 2021: कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण लंबित चल रही रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की एनटीपीसी परीक्षा की तिथियां घोषित हो गई है। नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (एनटीपीसी) के विभिन्न पदों की परीक्षा का सातवां और आखिरी चरण 23 जुलाई से शुरू होगा। परीक्षा 31 जुलाई पूरी कर ली जाएगी। परीक्षा 23, 24, 26 और 31 जुलाई 2021 को होना तय हुआ है।
आरआरबी प्रयागराज के अधीन इस परीक्षा में 50 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। आरआरबी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी भर्ती बोर्ड के 2.78 लाख अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड परीक्षा की तिथि से चार दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को अपने संबंधित जोन की रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा।
आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा पिछले वर्ष 28 दिसंबर से शुरू हुई थी। एक लाख से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए 1.25 करोड़ अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। परीक्षार्थियों की संख्या बहुत अधिक हो गई थी। ऐसे में परीक्षा सात चरणों में कराने का फैसला हुआ था। छह चरणों की परीक्षा हो गई।
इसी बीच कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा, तब परीक्षा को रोकना पड़ा। सातवें चरण की परीक्षा के लिए आगे नई तिथि देने की घोषणा हुई। अब बची हुई परीक्षा को कराने की तैयारी हुई है। सातवें चरण की एनटीपीसी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के लिए बोर्ड की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया।आरआरबी के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि बची हुई परीक्षा की तैयारी हो गई है। तारीख घोषित कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा 23 जुलाई से शुरू होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें