आदर्श क्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र शाही के नेतृत्व में शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र से मिला । गृह राज्य मंत्री को चार सूत्री ज्ञापन देकर उनके समायोजन को अध्यादेश लाकर शिक्षक पद पर बहाल करने, समान कार्य समान वेतन के आधार पर महंगाई को देखते हुए वेतन में वृद्धि कर 12 माह का लागू कराने, 62 साल की उम्र तक सेवा करने का स्थाई सेवा नियमावली बनाने की मांग की है। प्रदेशाध्यक्ष ने शिक्षामंत्री ने भरोसा दिया है कि वे जल्द प्रदेश के सीएम से वार्ता कर शिक्षामित्रों की समस्या का स्थाई तौर पर समाधान कराने का प्रयास करेंगे।
बकौल प्रदेशाध्यक्ष, गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र ने आश्वासन दिया है कि वे गृह मंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर अवगत करा संकल्प पत्र को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षामित्रों की मांग पूरी कराने का प्रयास करेंगे। इस बाबत मुख्यमंत्री से वार्ता करने का भी आश्वासन दिए है। इस दौरान वह केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर से भी मिले। उन्होंने शिक्षामित्रों की व्यथा को ज्ञापन के माध्यम से बताया।
उन्होंने ने भरोसा दिया है कि वह इस बाबत केंद्रीय गृहमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र व्यवहार कर शिक्षामित्रों की मांग को संकल्प पत्र 2017 को दृष्टिगत रखते हुए पूरा कराने का अनुरोध किए हैं। उम्मीद है। शीघ्र ही मुख्यमंत्री शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान करेंगे। गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र से मिलने वालों में संजय कुमार मिश्रा, विनय वर्मा, अनुप मिश्रा, संतोष मिश्रा, रामप्रताप सिंह व राजकुमार शाही रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें