छात्रों को काम का अनुभव कराते हुए कमाने का अवसर देगी डीएसईयू
दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) अपने तीन प्रमुख डिग्री प्रोग्राम बीबीए रिटेल मैनेजमेंट, बीएमएस लैंड ट्रांसपोर्टेशन और बीएमएस ई-कॉमर्स ऑपरेशंस में अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड प्रोग्राम ऑफर करेगी। अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम में छात्रों को सीखने और काम का अनुभव करते हुए कमाने का अवसर प्रदान किया जाएगा।डीएसईयू की कुलपति प्रो. (डॉ.) नेहरिका वोहरा ने बताया कि ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम हमारे छात्रों को उद्योग की आवश्यकता के अनुसार, प्रासंगिक एवं पर्याप्त उद्योग अनुभव सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है।
यह प्रोग्राम उद्योग एवं ग्रेजुएट छात्रों के लिए उपयोगी है, क्योंकि उद्योग हमारे छात्रों को प्रशिक्षण देगा और इस तरह मौजूदा मांग और आपूर्ति के अंतर को कम करने में मदद करेगा। उन्होंने बताया की कार्यक्रम के तहत, छात्रों को तीन साल के डिग्री कोर्स के दौरान कक्षा आधारित लर्निंग्स को ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग के दौरान अभ्यास करने का मौका मिलेगा। डिग्री कार्यक्रमों के लिए यूजीसी क्रेडिट सिस्टम के अनुसार आवश्यक अकादमिक कोर्सेज के साथ इन कोर्स का पाठ्यक्रम हाइब्रिड मॉडल में होगा। इस तरह छात्रों को रियल वर्क एनवायरनमेंट में प्रशिक्षण एवं कार्य अनुभव के लिए क्रेडिट दिया जाएगा।
डीएसयू की स्ट्रेटेजी एंड पार्टनरशिप्स प्रमुख डॉ. नीता प्रधान दास का कहना है कि इन पाठ्यक्रमों को इंडस्ट्री के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। इंडस्ट्री पार्टनर्स छात्रों को वर्तमान परिस्थितियों में उद्योग जगत में स्थान दिलाने की कोशिश करेगा। इंडस्ट्री पार्टनर्स का मानना है कि क्षेत्र में कुशलता हासिल करने के लिए छात्रों को अपनी डिग्री के दौरान विभिन्न भूमिकाओं में प्रशिक्षण लेने एवं कोर्स के दौरान सीखे हुए कॉन्सेप्ट्स को प्रयोगात्मक करने के लिए इंडस्ट्री में पर्याप्त समय देना आवश्यक है।
ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम’ एक समझौते के माध्यम से डीएसईयू, सेक्टर स्किल काउंसिल (एसएससी) एवं इंडस्ट्री पार्टनर्स के बीच शुरू किया जाएगा। बीबीए रिटेल मैनेजमेंट में तीन वर्षीय डिग्री प्रोग्राम के दौरान, छात्रों को 21 महीने का अप्रेंटिसशिप मिलेगा। इसके बाद, जब छात्र डिग्री पूरी कर लेते हैं, तो उन्हें इंडस्ट्री पार्टनर्स उन्हें सुपरवाइजरी रोल्स में शामिल करेंगे। इसी तरह, बीएमएस लैंड ट्रांसपोर्टेशन एवं बीएमएस ई-कॉमर्स ऑपरेशंस में, जो कि डीएसईयू के दो फ्लैगशिप कोर्स हैं, छात्रों को पहले दो वर्षों के दौरान इंटर्नशिप, लाइव प्रोजेक्ट्स और फील्ड विजिट के माध्यम से एवं तीसरे वर्ष में एक वर्ष के अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के माध्यम से इंडस्ट्री का अनुभव कराया जाएगा।
दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप युनिवर्सिटी के पहले अकादमिक वर्ष के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है और इसके विभिन्न डिप्लोमा और डिग्री कार्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। विश्वविद्यालय ई-कॉमर्स संचालन, डिजिटल मीडिया और डिज़ाइन, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में 11 प्रमुख डिग्री कार्यक्रमों की पेशकश कर रहा है। अधिक जानकारी डीएसईयू की आधिकारिक वेबसाइट www.dseu.ac.in पर देखी जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें