DU Admission 2021:स्पोर्ट्स और ईसीए दाखिला में प्रमाणपत्रों की हो सकती है फारेंसिक जांच
दिल्ली विश्वविद्यालय पूर्व की भांति इस वर्ष भी स्पोर्ट्स और ईसीए के दाखिले केवल प्रमाणपत्रों के आधार पर करेगा। इसके लिए डीयू ने स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया है। हालांकि डीयू दाखिला समिति के चेयरमैन प्रो.राजीव गुप्ता ने बताया कि प्रमाणपत्रों की सत्यता की जांच के लिए जरूरत पड़ने पर इसका फारेंसिक टेस्ट भी कराया जा सकता है।
ज्ञात हो कि डीयू ने पहले भी सभी प्रमाणपत्रों के फारेंसिक जांच की बात कही है ताकि दाखिला के लिए जमा मूल प्रमाणपत्र फर्जी न हों। डीयू में पूर्व में फर्जी दाखिला के मामले आ चुके हैं। इसको लेकर डीयू काफी सतर्क है ज्ञात हो कि डीयू के कॉलेजों में कुल 5 फीसद तक सीटें संयुक्त रूप से स्पोर्ट्स और ईसीए के लिए आरक्षित हैं। डीयू ने छात्रों को सहूलियत के लिए प्रमुख तीन प्रमाणपत्र मांगे हैं जो उनके विगत चार वर्षों में बेहतरीन प्रदर्शन वाले हों। पहले केवल तीन वर्ष का समय दिया जाता था लेकिन डीयू ने इस साल एक वर्ष अतिरिक्त बढ़ा दिया है।
ईसीए में इन श्रेणियों में होता है दाखिला
1-क्रिएटिव राइटिंग: हिंदी, अंग्रेजी
2-नृत्य: इंडियन क्लासिक, इंडियन फोक, वेस्टर्न, कोरियोग्राफी
3-वाद विवाद प्रतियोगिता: अंग्रेजी, हिंदी
3-डिजिटल मीडिया: फोटोग्राफी, फिल्म, एनिमेशन
5-फाइन आर्ट: स्केच एंड पेंटिंग, स्क्लप्चर
6-म्यूजिक वोकल: इंडियन क्लासिक एंड लाइट, वेस्टर्न क्लासिक एंड लाइट
7-म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल भारतीय: तबला, मृदंग, ढोलक, पखावज, घटम, हारमोनियम, बांसुरी, सरोज, वायलिन, सरोद,संतूर, ड्रम
8-म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल पाश्चात्य: पश्चिमी बांसुरी, सेक्सोफोन, गिटार लीड, गिराट बास, पश्चिमी वायलिन, की बोर्ड
9- थिएटर
10- क्विज
11-धर्मशास्त्र (केवल सिख छात्रों के लिए)
12-एनसीसी
13- एनएसएस
14-योग
स्पोर्ट्स कोटा के तहत इन खेलों को खेलने वालों को मिलता है मौका क्रिकेट, हॉकी, बॉलीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन सहित अन्य खेल खेलने वाले अभ्यर्थियों को मौका देता है। डीयू इसके लिए पुरुष और महिलाओं के अलग अलग वर्ग निर्धारित करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें