DU NCWEB: डिजिटल साक्षरता के लिए एनसीवेब आयोजित कर रहा कार्यक्रम
महिला छात्राओं को कंप्यूटर और तकनीकी ज्ञान प्रदान करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज के नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड केंद्र में सूचना प्रौद्योगिकी के मूल सिद्धांतों पर दस दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 16 अगस्त तक चलेगा। कार्यक्रम के लिए 1800 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया है। पहला सत्र 16 अगस्त तक चलेगा जबकि दूसरा सत्र 18 से 28 अगस्त 2021 तक निर्धारित है।
यह कार्यक्रम छात्रों को बिना किसी शुल्क के कोविड-19 महामारी के दौरान कंप्यूटर पर ज्ञान प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम का दिल्ली विश्वविद्यालय में एनसीडब्ल्यूईबी की निदेशक डा.गीता भट्ट ने किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला दीन दयाल जी के एकात्म मानव दर्शन , जहां समाज के आखिरी व्यक्ति तक संसाधन पहुंचाने के लिए आहवाहन किया गया है, उसे चरितार्थ करती है। उन्होंने कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री द्वारा डिजिटल इंडिया मिशन की शुरुआत की गई थी और उसी कड़ी में यह कार्यशाला एनसीवेब की छात्राओं को लाभान्वित करेगी।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो हेमचंद जैन ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उनका संस्थान सदैव महिला सशक्तकरण के लिए समर्पित है।कार्यशाला का आयोजन प्रतिदिन दो घंटे के चार बैचों में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 2019 से डीडीयू कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखला का तीसरा भाग है। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला छात्रों को इंटरनेट के उपयोग के साथ-साथ एमएस-वर्ड, एक्सेल और पावर प्वाइंट पर ज्ञान देना हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें