Punjab Police Constable Recruitment 2021: पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के 4358 पदों भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ी
Punjab Police Constable Recruitment 2021: पंजाब पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट पुलिस कैडर और आर्म्ड पुलिस कैडर में कांस्टेबल के कुल 4358 पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब पंजाब पुलिस में कांस्टेबल बनने के इच्छुक अभ्यर्थी 22 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पंजाब पुलिस की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जुलाई से शुरू हुए थे और आवेदन की लास्ट डेट 15 अगस्त 2021 रखी गई थी। इस संबंध में पंजाब पुलिस ने अपनी वेबसाइट https://iur.ls/punjabpolicerecruitment2021 पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 16-07-2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 22-08-2021 (Extended)
रिक्तियों की संख्या -
डिस्ट्रिक्ट पुलिस कैडर में 2015 पद और आर्म्ड पुलिस कैडर में 2343 पद
कुल पद: 4358
आयु सीमा - 18 से 28 वर्ष।
शैक्षिक योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास।
शारीरिक योग्यता : लंबाई - 5'7" (पुरुष), महिला के लिए 5'2"।
चयन प्रक्रिया : आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कॉमन अप्लीकेशन फॉम और ओएमआर शीट पर ऑफलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक मापतौल (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। सभी परीक्षों में प्रदर्शन पर बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार, अभ्यर्थियों का चयन संबंधित कैडर के लिए किया जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर - 18002102565
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें