Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 2 अगस्त 2021

SCB Recruitment 2021: छावनी बोर्ड में नर्स, एई और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां

 


SCB Recruitment 2021: छावनी बोर्ड में नर्स, एई और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां

SCB Recruitment 2021: छावनी बोर्ड (Cantonment Board) सिकंदराबाद ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बोर्ड ने जिन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं उनमें नर्स, असिस्टेंट इंजीनियर (AE), नर्स, लैब सहायक और फार्मासिस्ट व मेडिकल ऑफिसर (MO) के पद प्रमुख हैं। इस भर्ती पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी एससीबी के के पोर्टल http://www.canttboardrecruit.org/ पर जाकर ऑनलनाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। रिक्तियों की कुल संख्या 24 है।

रिक्त पदों का विवरण :

सहायक छावनी नियोजक -4; सहायक इंजीनियर [सिविल] -2; स्वच्छता निरीक्षक -1; सहायक चिकित्सा अधिकारी-5; फार्मासिस्ट (एलोपैथी) -2; नर्स-2; लैब असिस्टेंट-1; ड्रेसर-5; वार्ड सेवक-2 ।

आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष।

आवेदन प्रक्रिया 

शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को सीबीटी परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद संबंधित पद के लिए स्किल टेस्ट होगा। परीक्षा में पश्नपत्र केवल अंग्रेजी भाषा में दिया जाएगा। किसी भी पद के लिए इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी व सेवा शर्तों के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट http://www.canttboardrecruit.org/ पर जा सकते हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें