दक्षिण पूर्व जोनल रेलवे के 6 संस्थानों में अप्रेंटिस के 1785 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स
RRC SER Apprecticeship 2021-22: दक्षिण पूर्व जोनल रेलवे के छह संस्थानों में वर्ष 2021-22 के लिए अप्रेंटिस में 1785 युवाओं की बहाली होगी। गुरुवार को गार्डेनरीच से मैट्रिक और इंटर पास युवाओं के लिए अधिसूचना जारी हुई है। इससे खड़गपुर में 972, चक्रधरपुर 413, आद्रा 213, रांची 80 और सीनी में 107 युवाओं की अप्रेंटिस के विभिन्न ट्रेडों में चयन होगा।
अप्रेंटिस में मैट्रिक और इंटर पास 15 से 24 वर्ष तक के अभ्यर्थियों को प्रमुखता दी जाएगी, जबकि अप्रेंटिस में चयन के लिए ओबीसी कैटेगरी में 3 वर्ष, एससी-एसटी में 5 वर्ष और दिव्यांग को 10 वर्ष उम्र छूट दी जाएगी।इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं। नीचे दिए लिंक पर देख सकते हैं।
रेलवे में 105 को कौशल विकास का प्रशिक्षण
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन युवाओं को तकनीकी कौशल विकास के तहत इलेक्ट्रीशियन और वेल्डर ट्रेड का प्रशिक्षण देगा। इसके लिए 18 से 35 वर्ष के युवाओं को 15 से 28 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना है। रेलवे से जारी अधिसूचना के अनुसार, टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको ट्रेनिंग सेंटर में 25 युवाओं को इलेक्ट्रिशियन, चक्रधरपुर ऑल इंडिया सेंट्रल ट्रेनिंग सेंटर में 20 युवाओं को इलेक्ट्रिशियन, राउरकेला के इलेक्ट्रिक सिस्टम ट्रेनिंग सेंटर में 20 युवाओं को इलेक्ट्रिशियन और खड़गपुर वेल्डिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में 20 युवाओं को वेल्डर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें