Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 15 दिसंबर 2021

लखनऊ में दिव्यांगों को मिलेगी नौकरी, 18 दिसंबर को सेवायोजन विभाग लगाएगा रोजगार मेला

 


लखनऊ में दिव्यांगों को मिलेगी नौकरी, 18 दिसंबर को सेवायोजन विभाग लगाएगा रोजगार मेला

यदि आप अस्थि दिव्यांग हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। हाईस्कूल पास 18 से 35 आयु के ऐसे दिव्यांगों को सेवायोजन विभाग नौकरी देगा। इसके लिए 18 दिसंबर को लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में विशेष वृहद रोजगार मेला लगाया जाएगा। सहायक निदेशक सेवायोजन अरुण कुमार भारती ने बताया कि सुबह 10:30 बजे से लगने वाला मेला पूरी तरह से निश्शुल्क है। दिव्यांगता प्रमाण-पत्र व शैक्षिक योग्यता के अभिलेखों के साथ मेले में दिव्यांग हिस्सा ले सकते हैं। मूक बधिर एवं दृष्टिबाधित दिव्यांग मेले में पात्र नहीं होगें। उनके लिए भविष्य में अलग से मेला लगाया जाएगा।

पंजीयन करा सकते हैं दिव्यांगः  जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति चंद्रा ने बताया कि कोई भी दिव्यांग व सामान्य युवा बेरोजगार सेवायोजन कार्यालय में अपना पंजीयन करा सकता है। 14 से 55 आयु वर्ग के बीच के लोगों का पंजीयन किया जाता है। सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर कोई भी सीधे जाकर पंजीयन करा सकता है। हाईस्कूल के अंकपत्र प्रमाण पत्र के साथ ही योग्यता के सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करना होगा। अपलोड होने के साथ ही आपका पंजीयन नंबर व कार्ड आनलाइन खुल जाएगा जिसका प्रिंट निकाल सकते हैं। आप अपने पंजीयन नंबर के आधार पर रिक्तियों की संख्या व नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्वरोजगार में मददः जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी केेके वर्मा ने बताया कि विभाग के अलावा एनएचएफडीसी (नेशनल हैंडीकैप फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन) की ओर दिव्यांगों को आर्थिक मदद देकर स्वरोजगार से जोड़ा जाता है। कागज के प्लेट बनाना, साबुन बनाना, तेल मिल व फर्नीचर का निर्माण के अलावा सेवा क्षेत्र में दूध का बूथ, कंप्यूटर, फोटोकापी, टाइपिंग सेंटर, जनरल स्टोर, मेडिकल, स्टेशनरी व रेडीमेट गारमेंट की दुकान खोलने के साथ ही टैक्टर, डेयरी, मुर्गी फार्म व पशुचारे के लिए भी आर्थिक मदद दी जाती है। कई राष्ट्रीयकृत बैंक के साथ ही आइडीबीआइ और जिला की सहकारी बैंक के माध्यम से दिव्यांगों को आर्थिक मदद दिलाई जाती है। वर्तमान में 18 हजार दिव्यांगों को हर महीने पेंशन दी जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें