यूपी एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती 2021: कुल रिक्त पदों पर मिलेगा आरक्षण
उत्तर प्रदेश के एडेड जूनियर हाईस्कूलों में 1504 सहायक अध्यापक और 390 प्रधानाध्यापकों की भर्ती में आरक्षण कुल रिक्त पदों पर लागू किया जाएगा। दिसंबर 2019 में जारी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल (जूनियर हाईस्कूल) नियमावली-1978 (अध्यापकों की भर्ती एवं सेवा की शर्तें) में आरक्षण व्यवस्था की स्थिति साफ नहीं होने के कारण भर्ती प्रक्रिया फंसी हुई थी।
बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर यह तय नहीं कर पा रहे थे कि कुल विज्ञापित 1894 पदों पर आरक्षण लागू करें या फिर स्कूलवार आरक्षण दिया जाए। इस संबंध में विधिक राय लेने के बाद कुल रिक्त पदों पर आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती हो या 68500 समेत अन्य भर्तियों में कुल पदों के सापेक्ष आरक्षण दिया गया था।
वैसे तो सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में कॉलेजवार आरक्षण दिया जाता है लेकिन जूनियर हाईस्कूल की भर्ती में इसे लागू करना व्यवहारिक प्रतीत नहीं हो रहा। सूत्रों के अनुसार काफी मंथन करने के बाद कुल पदों के सापेक्ष आरक्षण देते हुए भर्ती पूरी किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। एक-दो दिन में शासनादेश जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
भर्ती विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर अंत तक पूरी होनी है। गौरतलब है कि इन स्कूलों में भर्ती के लिए पहली बार लिखित परीक्षा कराई गई थी। इससे पहले स्कूल प्रबंधक बेसिक शिक्षा अधिकारियों से अनुमति लेकर नियुक्ति कर दिया करते थे। भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर सरकार ने शिक्षक भर्ती की नियमावली में संशोधन करते हुए यूपी-टीईटी/सीटीईटी और लिखित परीक्षा का प्रावधान किया था। लेकिन स्थिति साफ नहीं होने से रिजल्ट घोषित होने के एक महीने बाद भी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हो सके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें