उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबल और दरोगा के कुल 2518 पदों पर भर्ती को मंजूरी
बीते सात साल से पुलिस भर्ती की राह देख रहे राज्य के युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकार ने पुलिस कांस्टेबल के 1521 और दरोगा के 197 पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। साथ ही उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग ने भी 800 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति करने का फैसला लिया है।
सरकार ने डीजीपी अशोक कुमार को पत्र भेजकर पुलिस के 1718 पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से विज्ञप्ति जारी कराने को कहा है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सरकार की मंजूरी के बाद तत्काल इन भर्तियों को विज्ञप्ति के लिए आयोग को भेजा जा रहा है, ताकि जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू हो पाए। वहीं आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से भर्तियों का प्रस्ताव पहले भी आ चुका है, लेकिन आयु विवाद और पदों की संख्या के चलते विज्ञप्ति जारी नहीं की जा सकी थी। भर्ती के लिए मुख्यालय से नया रोस्टर आते ही विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।
बेरोजगारों ने आभार जताया: पुलिस भर्ती को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगारों ने इसे अपनी जीत बताया है। देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि उनके शुक्रवार को सीएम आवास कूच के बाद मुख्यमंत्री की ओर से इस मामले में जल्द निर्णय का आश्वासन मिला था। शनिवार को सरकार ने भर्ती को मंजूरी दे दी। इसके लिए बेरोजगारों ने सीएम पुष्कर धामी का आभार जताया है।
दरोगा पदों पर भी भर्ती का मौका
- सात साल से इंतजार कर रहे युवाओं की उम्मीद पूरी
- अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द जारी करेगा विज्ञप्ति
आयु सीमा को लेकर असमंजस
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 22 साल को लेकर विवाद है। बेरोजगार इसे 24 साल करने की मांग कर रहे हैं। आयोग की ओर से भी इसका पत्र सरकार को भेजा गया था, लेकिन अभी इस पर निर्णय नहीं हो पाया है। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि आयु सीमा को लेकर स्थिति साफ नहीं होने के कारण पुरानी आयु सीमा के अनुसार ही भर्ती के लिए विज्ञप्ति निकाली जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें