छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे स्कूल, विद्यालयों ने अपलोड नहीं किए छमाही परीक्षा के अंक
UP board exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने सत्र 2021-22 में कक्षा नौवीं से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं के छमाही परीक्षा के अंक भी स्कूलों को अपलोड करने के निर्देश दिए थे। लेकिन जिले के 128 माध्यमिक स्कूलों ने अभी तक अंक अपलोड नहीं किए हैं। बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि निर्धारित तिथि तक यदि किसी विद्यार्थी के अंक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में प्रधानाचार्य व स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
अंक अपलोड नहीं करने वाले स्कूलों को डीआइओएस ने चेताया
वर्तमान में जनपद में कुल 479 स्कूल हैं। इनमें से कक्षा नौवीं के 128 विद्यालय, कक्षा 10 वीं के 129 विद्यालय, कक्षा 11वीं के 128 विद्यालय और कक्षा 12 वीं के 119 विद्यालयों ने छमाही परीक्षा के अंक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए हैं। जबकि वेबसाइट पर एक दिसंबर से ही अंक अपलोड करने के लिए लिंक उपलब्ध है।
एक दिसंबर से ही अंक अपलोड करने के लिए बोर्ड उपलब्ध करा चुका है लिंक
इनमें कक्षा नौवीं और 10वीं के छमाही परीक्षा के अंक और कक्षा 11वीं व 12वीं के छमाही परीक्षा के अंक के साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक भी अपलोड किए जाने थे। इसके लिए बोर्ड ने पहले वेबसाइट पर 15 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की थी। इसके बाद एक और मौका देते हुए बोर्ड 20 दिसंबर तक तिथि बढ़ा दी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें