उत्तर प्रदेश में पॉलीटेक्निक बनाएंगे नॉलेज पार्टनर, जानिए क्यों शुरू की जा रही ये पहल
पॉलीटेक्निक संस्थाओं के प्रति युवाओं में आकर्षण पैदा करने तथा महिलाओं के नामांकन में सुधार के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद के निर्देश पर प्राविधिक शिक्षा विभाग संस्थानों के बुनियादी ढांचे में सुधार, ट्रेनिंग, इंटर्नशिप तथा औद्योगिक एक्सपोजर को बढ़ावा देने के लिए नॉलेज पार्टनर की तलाश कर रहा है। संस्थानों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के मापदंडों और राज्य संस्थान रेटिंग फ्रेमवर्क के अनुसार उच्चीकृत भी किया जाएगा।
नॉलेज पार्टनर के रूप में निजी क्षेत्र, अनुसंधान संस्थान, गैर-सरकारी व गैर-लाभकारी संगठन, समुदाय आधारित संगठन अथवा फाउंडेशन का चुनाव किया जा सकता है।ताजा स्थिति यह है कि शासन के तमाम प्रयासों के बाद भी पॉलीटेक्निक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सीटें खाली रह जा रही हैं। सत्र 2021-22 में भी लगभग 54 हजार सीटें खाली हैं। ऑनलाइन कराई गई प्रवेश परीक्षा के बाद उपलब्ध सीटों के बराबर भी अभ्यर्थी नहीं मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें