BPSSC SI Recruitment Exam 2021: बिहार दोरागा व परिचारी के लिए परीक्षा 26 दिसंबर को, परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां शुरू
BPSSC SI Recruitment Exam 2021: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना की ओर से पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष निरीक्षक (परिचारी) के पद पर संयुक्त प्रारंभिक (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा 26 दिसंबर को होगी। यह परीक्षा दो पालियों में दिन के 10 बजे से 12.00 बजे तक एवं 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाईम क्रमशः दिन के 8.30 बजे तथा 1.00 बजे निर्धारित की गई है। दोनों पालियों में अलग-अलग अभ्यर्थी होंगे। दोनों पालियों को मिलाकर लगभग 25 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
प्रभारी डीएम सह डीडीसी सुशांत कुमार ने प्रतियोगिता परीक्षा के मद्देनजर प्रतिनियुक्त सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट-सह-प्रेक्षक (ऑब्जर्वर), प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी, प्रतिनियुक्त सभी जोनल मजिस्ट्रेट-सह-समन्वय प्रेक्षक, सभी केंद्राधीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को परीक्षा के स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालन के लिए डीआरडीए सभागार में ब्रीफ किया।
BPSSC SI Exam Admit Card 2021
परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट बाद अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं
डीएम ने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी अपने पास उन्हीं पहचान पत्र को रखें जिसका विवरण उन्होंने अपने आवेदन पत्र में दिया है। अभ्यर्थी अपना मास्क एवं सैनिटाईजर साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर आएंगे। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को निदेशित करते हुए कहा कि वे अभ्यर्थियों की भौतिक रूप से जांच करते हुए सुनिश्चित करेंगे कि अभ्यर्थियों के पास किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, प्रवेश-पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, डिजिटल डायरी या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं हो।
परीक्षा कक्ष में 20 मिनट पूर्व प्रवेश करने की अनुमति
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि परीक्षा प्रारंभ होने की निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय के 10 मिनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश न हो। इसी प्रकार परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा अवधि के अंतिम 30 मिनट में किसी भी अभ्यर्थी को शौचालय जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी को नकल करने की अनुमति नहीं है। किसी अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा के दौरान यदि किसी प्रकार का कदाचार अपनाने या नकल करने का प्रयास करता है तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी।
बनाया गया कंट्रोल रूम
पररूपधारण, किसी अन्य व्यक्ति को अपने स्थान पर परीक्षा में बैठाना, स्वयं फर्जी नाम से अथवा किसी अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देना दंडनीय अपराध है। केंद्राधीक्षक को निर्देशित किया कि ऐसे फर्जी अभ्यर्थियों को स्थानीय थाना को सुपुर्द करते हुए उनके विरूद्ध आपराधिक धाराओं में कांड दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे। किसी मामले में अभ्यर्थी की पहचान पर संदेह उत्पन्न होने पर वीक्षक व केंद्राधीक्षक द्वारा अभ्यर्थी के विरूद्ध कानून सम्मत उच्त कारर्वाई करेंगे। सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा कक्ष में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों पर आयोग के निदेशानुसार वीडियोग्राफी करवाने का भी निदेश दिया।
परीक्षा के मद्देनजर कारगिल विजय सभा भवन के उपरी तल पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसका दूरभाष संख्या 06243-222835 है। परीक्षा के दौरान सदर एसडीओ व एसडीपीओ विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में होंगे। डीएम ने इसी क्रम में शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, विशेष कार्य अधिकारी गोपनीय शाखा, सदर एसडीओ, सदर एसडीपीओ, जिला जन संपर्क अधिकारी आदि थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें