CTET 2021: CTET में पूछे जा रहे हैं कितने कठिन प्रश्न और कितने प्रश्न हैं गुड अटेम्प्ट श्रेणी के, पूरा एग्जाम एनालिसिस देखें यहाँ
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) देश की सबसे प्रतिष्ठित शिक्षक पात्रता परीक्षा मानी जाती है और इसकी शुरुआत 16 दिसंबर से हो चुकी है। CTET 2021 के लिए अभ्यर्थियों से 19 सितंबर से 25 अक्टूबर के बीच आवेदन मांगे गए थे और इस परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच किया जा रहा है। CBSE ने अभी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे सिर्फ उन अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया है, जिनकी परीक्षा 16 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच है। जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 1 जनवरी से 13 जनवरी के बीच होनी है, CBSE उनका एडमिट कार्ड बाद में जारी करेगी।
क्या कहता है अब तक का एनालिसिस
CTET 2021 के कई शिफ्ट्स की परीक्षा अब तक आयोजित हो चुकी है और इसमें काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा भी लिया है। अभी तक आयोजित हुए CTET में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के मुताबिक इस परीक्षा के दोनों पेपर में 150 प्रश्नों में से 105 से 120 प्रश्न इजी से मॉडरेट श्रेणी के और अन्य प्रश्न थोड़े कठिन श्रेणी के पूछे जा रहे हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो इस परीक्षा में 75 से 80 प्रतिशत प्रश्न गुड अटेम्ट की श्रेणी के हैं और अभ्यर्थियों को इन्हें हल करना चाहिए। साथ ही इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू नहीं है, इसलिए अभ्यर्थी बेफिक्र होकर सभी प्रश्नों का जवाब दे सकते हैं।
यह है कट ऑफ स्कोर :
केंद्र सरकार के स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम पात्रता के रूप में CTET में उतीर्ण होना होता है। साल में 2 बार आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में पूरे देश भर से लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं। हालांकि, अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल इस परीक्षा में सफल होने के लिए आपको किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं करनी है। जनरल श्रेणी के अभ्यर्थी इस परीक्षा में महज 60 फीसदी अंक स्कोर करके सफल हो सकते हैं और इसका प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में सफल होने के लिए 55 प्रतिशत अंक स्कोर करने होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें