NEET PG Counselling 2021: नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर चौथे दिन डॉक्टरों का प्रदर्शन, पुलिस तैनात
NEET PG Counselling 2021: नीट-पीजी 2021 की काउंसलिंग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार की ओर से संचालित कुछ अस्पतालों के डॉक्टरों ने सोमवार को लगातार चौथे दिन प्रदर्शन किया। निर्माण भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने रात में भ डेरा जमाने की तैयारी कर रहे हैं जिसे देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को निर्माण भवन के सामने हटा सकती है। मौके पर सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया, लोकनायक समेत कई अस्पतालों के सैकड़ों डॉक्टर मौजूद रहे।
कई दिन से चल रही डॉक्टरों की हड़ताल के चलते आपात सेवा सहित सभी सेवाओं के लिए आने वाले मरीजों का इलाज प्रभावित हुआ। राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग और लेडी हार्डिंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर शुक्रवार को सरकार पर कथित 'फर्जी वादा' करने का आरोप लगा हड़ताल पर चले गए थे। हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने बताया था कि देशभर में रेजिडेंट डॉक्टरों की ''भारी कमी'' है और नीट स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में (नीट-पीजी 2021) प्रवेश में आठ महीने की देरी हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि नौ दिसंबर को रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहा था कि वह फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (एफओआरडीए) द्वारा बुलाई गई हड़ताल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर रहे हैं। उन्होंने यह घोषणा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अदालत से सुनवाई तेज करने का अनुरोध करने और काउंसलिंग की प्रक्रिया को गति देने के आश्वासन के बाद की थी। हालांकि, बुधवार को एफओआरडीए ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर सूचित किया कि वह 17 दिसंबर से दोबारा हड़ताल शुरू कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें