दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की PG कोर्सेज के लिए चौथी मेरिट लिस्ट, यहां करें चेक
Delhi University PG 4th Merit List 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ने पोस्टग्रेजुए एडमिशन के चौथे राउंड के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। अब तक डीयू पीजी की चौथी मेरिट लिस्ट MA एप्लाइड साइकोलॉजी , MA बौद्धिस्ट स्टडीज , MA इकोनॉमिक्स , MA इंग्लिश , MA ज्योग्राफी, MA हिंदी, MA हिस्ट्री, MA भाषा विज्ञान, MA साइकोलॉजी, MA संस्कृत, MA उर्दू , MA/ M.Sc मैथ्स, MA/ M.Sc स्टैटिक्स, M.Com, M.Sc जेनेटिक्स , M.Sc जियोलॉजी, M.Sc जूलॉजी , मास्टर्स ऑफ जनर्लिज्म , M.Sc मैथेमेटिक्स Education, Master of Operational Research, M.Sc- Ph.D कंबाइंड डिग्री कोर्स, - बायो मेडिकल साइंस और B.Ed. कोर्सज के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है।
पूरी मेरिट लिस्ट वेबसाइट- entry.uod.ac.in पर उपलब्ध है, अन्य कोर्सेज के लिए, यह जल्द ही उपलब्ध होगी। दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज 27 से 28 दिसंबर तक डीयू पीजी चौथी मेरिट लिस्ट 2021 के आधार पर छात्रों के प्रवेश को मंजूरी देंगे। मेरिट लिस्ट 2021 के लिए एडमिशन फीस के जमा करने की आखिरी तारीख 29 दिसंबर (शाम 5 बजे) होगी।
एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूबीडी से संबंधित उम्मीदवारों के पास चौथे और स्पॉट प्रवेश के तहत प्रवेश लेने के समय आवश्यक डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें