RRB Group D 2021: ग्रुप D परीक्षा में अभ्यर्थियों से पूछे जाएंगे किस लेवल के प्रश्न और कब तक होगी परीक्षा, जानें यहाँ
भारतीय रेलवे में ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का परीक्षा का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस भर्ती के रेलवे ने मार्च2019 में ही आवेदन मांगे थे, लेकिन ढाई साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी इस भर्ती के लिए अभी तक पहले चरण की परीक्षा आयोजित नहीं कि गई है। ग्रुप D की इस भर्ती में शामिल होने के लिए तकरीबन 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और ये अभ्यर्थी रेलवे से जल्द से जल्द इसके लिए परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं।
पूछे जाएंगे किस लेवल के प्रश्न :
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के सामान्य ज्ञान सेक्शन में अभ्यर्थियों से फिजिक्स, केमिस्ट्री और लाइफ साइंस के टॉपिक्स से दसवीं के लेवल के प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिसूचना में सामान्य विज्ञान सेक्शन को छोड़कर बाकी विषयों के सिलेबस की जानकारी तो दी गई है, लेकिन इनमें पूछे जाने वाले प्रश्नों के डिफिकल्टी लेवल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, इस भर्ती के लिए दसवीं पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे, इसलिए बाकी विषयों में भी सिलेबस के मुताबिक दसवीं के लेवल के प्रश्न पूछे जाने की उम्मीद है।
कब तक कराई जा सकती है परीक्षा :
ग्रुप D की इस भर्ती के लिए अब इस साल परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है। दरअसल इस परीक्षा में तकरीबन 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों को शामिल होना है, ऐसे में कोरोना महामारी को देखते हुए इसकी परीक्षा भी कई फेज में आयोजित करनी होगी। अगर रेलवे हाल फिलहाल में एग्जाम का शेड्यूल जारी भी कर दे, तब भी इस परीक्षा के आयोजन में काफी समय लगना तय है। वहीं, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रुप D भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अब अगले साल की शुरुआत में किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को इससे संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें