RRB/RRC Group D Exam 2021: ग्रुप D भर्ती में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को 17 तरह के पोस्ट्स पर किया जा सकता है नियुक्त, जानें कैसे होगा चयन
भारतीय रेलवे में ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होने जा रही है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से मार्च 2019 में आवेदन मांगे गए थे लेकिन कोरोना महामारी तथा अन्य कारणों की वजह से इस भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी। अब रेलवे ने अभ्यर्थियों की पुरानी मांग को मानते हुए इस भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले जिन अभ्यर्थियों का एप्लीकेशन गलत फोटो और सिग्नेचर की वजह से रद्द हो गया था। उन्हें रेलवे ने अपने फोटो और सिग्नेचर में सुधार करने का मौका दिया है और इसके लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक 26 दिसंबर तक एक्टिव रहेगी।
सफल होने पर 17 तरह के पोस्ट्स पर किया जा सकता है नियुक्त:
ग्रुप D की यह भर्ती रेलवे में 17 तरह के पोस्ट्स को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। इस भर्ती के लिए जारी किए गए आधिकारिक अधिसूचना में भी इस बात की जानकारी दी गई है किस जोन में कौन से पोस्ट्स के लिए कितने पदों पर भर्ती होगी। गौरतलब है कि इस भर्ती में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को गैंग मैन, स्विचमैन, ट्रैक मैन, गेटमैन, केबिन मैन, लीवर मैन, प्वॉइंट्स मैन, शंटर, की मैन, वेल्डर, फिटर, पोर्टर, ट्रैक मेनटेनर, जैसे पदों पर नियुक्त किया जाता है और इन्हें इन पदों से संबंधित कार्य करने होते हैं।
कैसे होगा चयन:
ग्रुप D भर्ती में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को नौकरी पाने के लिए कई चरण के टेस्ट्स में हिस्सा लेना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा और इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट्स में भी हिस्सा लेना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें