RRB/RRC Group D Exam 2021 : ग्रुप D की परीक्षा बाकी प्रतियोगी परीक्षाओं से है बेहद अलग, जानिए क्यों ये आपके लिए हो सकता है सुनहरा मौका
भारतीय रेलवे में ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के रेलवे ने पहले चरण की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। रेलवे द्वारा जारी किए गए एक नोटिस के मुताबिक इस भर्ती के लिए परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी और यह कई फेज में आयोजित की जाएगी। इससे पहले रेलवे ने अभ्यर्थियों को 15 दिसंबर से 26 दिसंबर तक अपने फोटो और सिग्नेचर में सुधार का मौका दिया है। गौरतलब है कि इस भर्ती के जरिए ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्तियां की जानी हैं और इसमें शामिल होने के लिए 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। रेलवे ने इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से मार्च 2019 में ही आवेदन मांगे थे। लेकिन, कोरोना महामारी तथा अन्य कारणों की वजह से इस भर्ती के लिए अभी तक परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी।
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से कैसे अलग है ग्रुप D की परीक्षा :
ग्रुप D भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से काफी अलग है। दरअसल इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से SSC और बैंक की परीक्षाओं की तरह अंग्रेजी विषय से प्रश्न नहीं पूछे जाते हैं। ग्रुप D परीक्षा में अभ्यर्थियों से सिर्फ मैथ्स, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और जनरल साइंस विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। इस भर्ती में अंग्रेजी विषय से प्रश्न नहीं पूछे जाने की वजह से इसमें काफी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कई अभ्यर्थी अच्छी अंग्रेजी नहीं होने की वजह से अन्य भर्तियों से बाहर हो जाते हैं और उनके लिए इस परीक्षा में अंग्रेजी ना होना काफी सुविधाजनक होता है।
आपके लिए है सुनहरा अवसर :
अगर आपकी अंग्रेजी में बहुत अच्छे नहीं हैं लेकिन आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ग्रुप D की यह भर्ती आपके लिए शानदार अवसर है। साथ ही इस बार की भर्ती में रिक्तियों की संख्या एक लाख से भी अधिक है और इसमें आवेदकों की संख्या भी ग्रुप D की पिछली भर्ती से 75 लाख कम है तो ये भी एक बढ़िया मौका है। रेलवे में इससे पहले एक साथ ग्रुप D के पदों पर इतनी बड़ी संख्या में भर्ती कभी नहीं आयोजित हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें