जानें- कितने मार्क्स की होगी SSC CGL 2022 Tier-1 की परीक्षा, यहां देखें- पैटर्न और सिलेबस
वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी 2022 है और ऑफलाइन चालान बनाने की आखिरी तारीख और समय 26 जनवरी 2022 है।
SSC CGL 2021-2022 Tier 1 Exam: भर्ती से जुड़ी खास 10 बातें जानने के लिए यहां करें क्लिक
बता दें, जिन उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार किया जाएगा, वे अप्रैल 2022 के महीने में टियर 1 ऑनलाइन कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित होंगे। सटीक तारीख बाद में एसएससी वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक
SSC CGL Exam Pattern 2022 Tier 1: यहां जानें परीक्षा का पैटर्न
सबसे पहले आपको बता दें, टियर 1 की परीक्षा 200 मार्क्स की होगी, जिसमें प्रश्नों की संख्या 100 होगी। परीक्षा में 0.5 की नेगेटिव मार्किंग भी होगी, वहीं परीक्षा का समय 60 मिनट यानी 1 घंटा होगा। जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन में 50 मार्क्स के 25 प्रश्न आएंगे।
SSC CGL Syllabus: यहां जानें- सिलेबस
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग- क्लासिफिकेशन, एनालॉजी,कोडिंग डिकोडिंग, पज्जल, मैट्रिक्स, वर्ड फॉरमेशन, वेन डायग्राम, डायरेक्शन और डिस्टेंस, ब्लड रिलेशन, सीरिज, वर्बल रीजनिंग, नॉन वर्बल रीजनिंग, क्रिटिकल थिकिंग, इमोशनल एंड सोशल इंटेलिजेंस।
जनरल अवेयरनेस- स्टैटिक जनरल नॉलेज (भारतीय इतिहास, संस्कृति, आदि), साइंस, करंट अफेयर्स, खेल, किताबें और लेखक, महत्वपूर्ण योजनाएं, पोर्टफोलियो, समाचार में लोग, कंप्यूटर, पुरस्कार और उनका महत्व, भूगोल, अर्थव्यवस्था, राजनीति, जनसंख्या जनगणना।
क्वांटेटिव एप्टीट्यूड- सिंप्लीफिकेशन, ब्याज, औसत, प्रतिशत, अनुपात, उम्र, गति, दूरी और समय पर समस्या, संख्या प्रणाली, क्षेत्रमिति, डेटा व्याख्या, समय और कार्य, बीजगणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिति।
इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन- रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, खाली स्थान भरें, पैराग्राफ, वाक्यांश और मुहावरे, एक शब्द प्रतिस्थापन (One word Substitution), वाक्य सुधार, त्रुटि स्पॉटिंग, समानार्थी, विलोम, मुहावरे और वाक्यांश।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें