SSC GD Constable Exam 2021 : परीक्षा संपन्न, जानें कितने अभ्यर्थियों ने दिया एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम
SSC GD Constable Exam 2021 : बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) मध्य क्षेत्र की ओर से 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित क्म्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में 67 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। यूपी और बिहार के 19 शहरों में यह परीक्षा कराई गई। दोनों राज्यों में कुल 21,76,157 अभ्यर्थियों में से 14,51,936 (66.72%) उपस्थित रहे।
मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान के अनुसार परीक्षा सकुशल हुई। उत्तर प्रदेश के 14 शहरों में पंजीकृत 15,30,832 अभ्यर्थियों में से 10,37,909 (67.80 प्रतिशत) अभ्यर्थी जबकि बिहार के पांच शहरों के लिए पंजीकृत 6,45,325 अभ्यर्थियों में 414027 (64.16 फीसदी) अभ्यर्थी शामिल हुए।
यूपी के आगरा में 1,40,810 अभ्यर्थियों से 92,956 (67.44%), अलीगढ़ में 28,350 में से 15,951 (56.26%), प्रयागराज 1,82,349 में से 1,28,252 (78.33%), बरेली 65,526 में से 43,561 (66.48%), गोरखपुर 56,396 में से 41,075 (72.83%), झांसी 49,142 में से 32,690 (66.52%), कानपुर 2,04,058 में से 1,41,425 (69.31%) अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
लखनऊ के लिए पंजीकृत 3,22,104 अभ्यर्थियों में से 2,04,563 (63.51%), मेरठ 1,04,207 में से 72,167 (69.25%), मुरादाबाद 28,350 में से 19,659 (69.34%), वाराणसी 2,20,954 में से 1,56,215 (70.70%), मुजफ्फरनगर 27000 में से 19,021 (70.45%), नोएडा 77,142 में से 53,212 (68.98%) और ग्रेटर नोएडा में 24,444 में से 15,162 (62.03%) अभ्यर्थी शामिल हुए।
बिहार के भागलपुर में पंजीकृत 28,980 अभ्यर्थियों में से 17,439 (60.18%), मुजफ्फरपुर में 90,849 में से 54,151 (59.61%), पटना 4,70,775 में से 3,07,844 (65.39%), आरा 14,490 में से 9353 (64.55%) और पूर्णिया 40,231 में से 25,240 (62.74%) अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें