SSC GD Exam 2021: सभी अभ्यर्थियों को बराबर मौका देने के लिए काटे जा सकते हैं आपके मार्क्स, जानें क्या होगा कटऑफ का गणित
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जा रही जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 15 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। 16नवंबर से शुरू हुई यह परीक्षा कई शिफ्ट्स में आयोजित की गई है और इसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है। GDकॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न भारतीय अर्धसैनिक बलों में नियुक्त किया जाएगा। SSC ने इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 17 जुलाई से 31अगस्त के बीच आवेदन मांगे थे और इसके जरिए GD कॉन्स्टेबल के कुल 25,271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन 25,271 पदों में BSF के 7,545, CISF के 8464, SSB के 3806, ITBP के 1431, असम राइफल्स (AR) के 3785 तथा SSF के 240 पद शामिल हैं।
काटे जा सकते हैं आपके मार्क्स :
अगर आपने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है और आपकी शिफ्ट में आसान प्रश्न पूछे गए है,तो आपके मार्क्स काटे भी जा सकते हैं। दरअसल इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जा रही है और इसके लागू होने से अभ्यर्थियों को सही जवाब देने के बाद भी थोड़ा कम नंबर मिल सकता है। गौरतलब है कि नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था में एक फॉर्मूले के तहत जिस शिफ्ट में कठिन प्रश्न आते हैं उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों को कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स दिया जाता है और जिस शिफ्ट में आसान प्रश्न आते हैं उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों का कुछ मार्क्स काट लिया जाता है ,ताकि सभी अभ्यर्थियों के बीच परीक्षा में बराबर की प्रतिस्पर्धा हो।
क्या होगा कटऑफ का गणित :
GD कॉन्स्टेबल परीक्षा में अब तक अभ्यर्थियों से 78 से 83प्रतिशत प्रश्न ईजी और मॉडरेट श्रेणी के पूछे गए हैं और इस भर्ती में रिक्तियों की संख्या भी पिछली भर्ती से कम हो गई है। इसलिए इस बार की परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को पिछली GD कॉन्स्टेबल भर्ती से ज्यादा स्कोर करना होगा। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार की GDभर्ती परीक्षा में जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए ओवरऑल कट ऑफ 78 से 83, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 73 से 78, एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 63से 68 और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 58 से 62 मार्क्स के बीच रह सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें