UP Board Exams 2021: क्या इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए मेरिट के आधार पर बनेंगे एग्जाम सेंटर, जान लीजिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने साल 2021-22 की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। बोर्ड परीक्षाएं मार्च के महीने में कराए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने और 9वीं व 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रों के एडवांस रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट समाप्त हो गई है।
कैसे मेरिट के आधार पर बनाए जाएंगे एग्जाम सेंटर्स
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए इस बार केंद्र का निर्धारण जियो टैगिंग और मैपिंग के जरिए किया जाएगा। इस संबंध में बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया है। बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बनने वाले स्कूलों का मानक भी तय किया है। बोर्ड के अनुसार मानक पूरा करने वाले विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। यानी इस बार नकल माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेरने के लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए जाने वाले विद्यालयों के लिए प्रशासन ने मेरिट सिस्टम लागू किया है जिन विद्यालयों को सर्वाधिक अंक मिलेंगे, उनका ही चुनाव यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए किया जाएगा।
एग्जाम सेंटर्स से पहले ही मांगी जा चुकी है पूरी जानकारी
ऐसे स्कूल जो यूपी बोर्ड की पिछली परीक्षाओं में परीक्षा केंद्र बनाए जा चुके हैं या ऐसे नए विद्यालय जो एग्जाम सेंटर्स बनाए जाने की पात्रता पूरी करते हैं। बोर्ड ने उन सभी स्कूलों के प्रशासन से पूरी जानकारी पहले ही इकट्ठा कर ली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें