UP Police Constable 2021: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के पुराने प्रश्नपत्र, जान लें किस तरह के पूछे जाते हैं सवाल
सिपाही भर्ती की परीक्षा का कितना जाता है कटऑफ
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में 300 अंकों की एक लिखित परीक्षा कराई जाती है। इस एग्जाम में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक सवाल का सही आन्सर देने वाले कैंडिडेट्स को 2 अंक दिए जाते हैं जबकि गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक की निगेटिव मार्किंग के साथ 0.25 अंक काट लिए जाते हैं। आईए जानते हैं कि वर्ष 2018-19 में हुई कान्स्टेबल भर्ती में किस कैटेगरी के उम्मीदवारों का कितना कटऑफ रहा था।
श्रेणी पिछला कटऑफ (कुल अंक 300 )
सामान्य वर्ग 185.34
अन्य पिछड़ा वर्ग 172.32
अनुसूचित जाति 145.39
अनुसूचित जनजाति 114.19
इसके अलावा भूतपूर्व सैनिकों व अतिरिक्त आरक्षण वाले कैंडिडेट्स का कटऑफ देखने या किसी भी तरह का संशय होने की स्थिति में उम्मीदवारों को यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट करना होगा। इसके अलावा जल्द ही आने वाले इस भर्ती में आर्थिक रूप से पिछड़े उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा या नहीं इस बात की स्पष्ट जानकारी के लिए उम्मीदवारों को भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किए जाने तक इंतजार करना पडेगा।
कैसे डाउनलोड करें पुराने प्रश्नपत्र
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को चाहिए वे अभी से इस भर्ती के लिए कराई जाने वाली लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। ताकि परीक्षा के नजदीकी समय में अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक अपने डाउट्स और रिवीजन करने का समय मिल सके। इसके लिए अभ्यर्थी सिपाही भर्ती एग्जाम के पुराने पेपर देख सकते हैं और उनके हिसाब से अपनी तैयारी कर सकते हैं। इस परीक्षा के पुराने प्रश्नपत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले यूपीपीबीपीबी की वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर ‘लिखित परीक्षा’ वाले टैब पर ‘गत वर्ष के प्रश्नपत्र’ पर क्लिक करें’।
- ऐसा करने के बाद उम्मीदवारों को यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती एग्जाम के पेपर मिल जाएंगे।
- कैंडिडेट्स इन्हें आसानी से डाउनलोड कर प्रिन्ट भी कर सकते हैं।
चयन के बाद किस ग्रेड-पे के हिसाब से मिलता है वेतन
यूपी पुलिस में आरक्षी पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ग्रेड-पे -2000 रुपये के हिसाब से वेतनमान दिया जाता है। इसके अनुसार यूपी नागरिक पुलिस के सिपाही को प्रशिक्षण के दौरान न्यूनतम 21700 रुपये प्रतिमाह मासिक वेतन के रूप में दिया जाता है। ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात कम से कम 1 वर्ष का सेवाकाल पूरा कर चुके उम्मीदवारों को यात्रा किराया भत्ता, मकान किराया भत्ता, मेडिकल सुविधा आदि राज्य सरकार की द्वारा लागू किए जाने वाले सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें