UP Police Constable Recruitment 2021: सिपाही पदों के साथ पीएसी कॉन्स्टेबल के हजारों पदों पर भी निकाली जा सकती है भर्ती, जान लीजिए ये जरूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश में हाल ही में 9,354 पदों के लिए खत्म हुई लिखित परीक्षा के बाद अब 25,000 नए आरक्षी (कॉन्स्टेबल) के पदों पर भर्ती की तैयारियां शुरू हो गई है। इन पदों पर पुरुष उम्मीदवारों के साथ महिला अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा इन 25,000 आरक्षी पदों पर होने वाली भर्ती की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत अगले महीने से की जा सकती है। इसके लिए यूपीपीआरपीबी ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया है। राज्य सरकार की ओर से मंजूरी मिलते ही इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और आवेदन की शुरुआत कर दी जाएगी। ऐसे में इस भर्ती से जुड़ी किसी भी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।
क्या सिपाही पदों के साथ पीएसी जवानों की भी कराई जा सकती है भर्ती
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा वर्ष 2018 में कुल 49,568 पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं। इन पदों पर सिपाही नागरिक पुलिस के 31,360 व सिपाही प्रादेशिक आर्मड कान्सटेबुलरी (पीएसी ) जवानों के 18,260 पद भी शामिल थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर यूपीपीआरपीबी की ओर से सिपाही नागरिक पुलिस भर्ती का आयोजन किया जाता है तो इसमें पीएसी जवानों की संख्या भी शामिल हो सकती है। हालंकी अभी इस संबंध में कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए उम्मीदवारों को भर्ती बोर्ड के जरिए जारी किए जाने वाले नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।
किन-किन सब्जेक्ट्स की करनी होगी तैयारी
उत्तर प्रदेश में सिपाही नागरिक पुलिस के पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 300 नंबर की एक लिखित परीक्षा देनी होती है। यह एग्जाम वस्तुनिष्ट प्रकार का होता है। इसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि और तार्किक क्षमता से जुड़े कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक सवाल का सही आन्सर देने वाले कैंडिडेट्स को 2 अंक दिए जाते हैं जबकि गलत उत्तर देने पर एक चौथाई यानि 0.25 अंक काट लिए जाते हैं। इसके अलावा अगर नई भर्ती के सिलेबस में किसी तरह का बदलाव होता है तो उम्मीदवारों को भर्ती के लिए जारी किए जाने वाले ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।
सिपाही बनने के लिए इन पाँच पड़ाव को करना होगा पार
यूपीपीआरपीबी के जरिए अब तक सम्पन्न कराई जा चुकी सिपाही भर्ती के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चार चरणों से होकर गुजरना पड़ता है। इसमें सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होती है। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापदंड, व मेडिकल परीक्षण को पार करना होगा। इन सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता सूची तैयार की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें