UP Police Exam 2021: यूपी पुलिस में 1,329 पदों की SI और ASI भर्ती में इस फॉर्मूले से जांची जाएगी उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 1329 पदों की उपनिरीक्षक (SI) (गोपनीय) और सहायक उपनिरीक्षक (ASI) लिपिक व लेखा भर्ती में टाइपिंग टेस्ट को लेकर अहम नोटिस जारी करते हुए टाइपिंग से जुड़े जरूरी नियमों की जानकारी साझा कर दी है। इस नोटिस में टाइपिंग एग्जाम के लिए दिए जाने वाले समय और प्रयोग किए जाने वाले फॉन्ट से जुड़ी सभी आधारभूत जानकारियां दी गई है।
इसके अलावा स्पीड और एक्यूरेसी की जांच करने में अपनाए जाने वाले नियमों के बारे में बता दिया गया है। गौरतलब हो कि यूपी पुलिस की इस भर्ती में एसआई, एएसआई की कुल 1,329 रिक्तियों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है जिसकी लिखित परीक्षा चार और पांच दिसंबर 2021 को दो चरणों में पूरी कराई चुकी है। भर्ती बोर्ड द्वारा इस एग्जाम की आन्सर-की भी जारी की जा चुकी है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को जारी उत्तरकुंजी में विसंगति होने की दशा में आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया जा चुका है। हालांकि यूपीपीबीपीबी के जरिए अभी तक टाइपिंग टेस्ट की तारीखों का निर्धारण नहीं किया गया है। ऐसे में इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए।
कब तक आ सकती है टाइपिंग टेस्ट की तारीख
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) व सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर की जाने वाली भर्ती के अंतगर्त कराए जाने वाले टाइपिंग परीक्षण की तारीखों का ऐलान इस माह के अंत तक किया जा सकता है।
किस फॉर्मूले से जांची जाएगी टाइपिंग स्पीड
यूपी पुलिस में 1,329 पदों पर होने वाली उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस (गोपनीय), सहायक सबइंस्पेक्टर लिपिक व लेखा के टाइपिंग टेस्ट में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की स्पीड अभ्यर्थियों द्वारा टाइप किए गए कुल शब्दों व टाइपिंग के दौरान प्रयुक्त किए जाने वाले समय के भागफल पर निर्भर करेगा। इसी आधार पर उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड की गणना की जाएगी।
इस तरह की भूल को माना जाएगा गलती
- शब्द अथवा आकृति के गायब होने पर।
- गलत शब्द अथवा आंकड़ों के न टाइप किए जाने पर।
- किसी शब्द या आंकड़े को दिए गए पैराग्राफ में न होने के बावजूद जोड़ देना।
- आशुलिपिक परीक्षण में हस्तलिखित जोड़/ सुधार/ सम्मेलन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें