Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 6 दिसंबर 2021

UP Police Result 2021: SI भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हो गई है पूरी, जानें अब कब तक जारी होगा रिजल्ट और कितना रह सकता है इसका कट ऑफ

 


UP Police Result 2021: SI भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हो गई है पूरी, जानें अब कब तक जारी होगा रिजल्ट और कितना रह सकता है इसका कट ऑफ

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर (SI) समेत 9534 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही लिखित परीक्षा समाप्त हो गई है। 12 नवंबर से शुरू हुई यह परीक्षा 3 फेज में आयोजित की गई थी और आखिरी फेज की परीक्षा 2 दिसंबर को समाप्त हुई है।

 पहले फेज की लिखित परीक्षा परीक्षा 12 नवंबर से 17 नवंबर 2021 के बीच, दूसरे फेज की परीक्षा 20 नवंबर से 25 नवंबर 2021 के बीच और तीसरे फेज की परीक्षा 27 नवंबर से 2 दिसंबर, 2021 के बीच आयोजित हुई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा आयोजित की जा रही इस भर्ती के जरिए SI के 9027, प्लाटून कमांडर के 484 तथा फायर ऑफीसर के 23 पदों पर भर्ती की जानी है। UPPBPB ने इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 1 अप्रैल से 15 जून के बीच आवेदन मांगे थे। 

कब तक जारी होगा रिजल्ट :

राज्य में SI समेत 9534 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी बेसब्री से इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। यह उम्मीद जताई जा रही है कि UPPBPB इसके लिए रिजल्ट इस माह के आखिर तक या अगले माह की शुरुआत में जारी कर सकती है। हालांकि, फाइनल रिजल्ट से पहले अभ्यर्थियों को आंसर-की उपलब्ध कराई जाएगी, जो कि UPPBPB की वेबसाइट पर जल्द ही जारी कि जा सकती है।

कितना रह सकता है कट ऑफ स्कोर :

इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों तथा इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या और रिक्तियों की संख्या को देखकर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार की लिखित परीक्षा में जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ स्कोर 325 से 335, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 315 से 325 एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 275 से 280 तथा एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 225 से 235 मार्क्स के बीच रह सकता है।

लिखित परीक्षा के बाद इन टेस्ट्स में भी होना होगा शामिल :

इस भर्ती में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद अन्य कई टेस्ट्स में भी हिस्सा लेना होगा। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और PST के लिए बुलाया जाएगा। इस टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को PET तथा उसके बाद मेडिकल टेस्ट में सफल होना होगा। हालांकि लिखित परीक्षा को छोड़कर बाकी सभी परीक्षाएं सिर्फ क्वालीफाइंग नेचर की होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें