UP SI 2021: चयन प्रक्रिया की मेरिट सूची में दसवीं प्रमाणपत्र में लिखें नाम के हिसाब से दी जाएगी वरीयता, जानिए क्या है पूरा नियम
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर, पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरूष) के 9,534 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए विभिन्न चरणों में कराई जाने वाली लिखित परीक्षा की आन्सर-की जारी कर दी है। भर्ती बोर्ड ने इसकी सूचना अपनी वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटोफिकेशन जारी कर दे दी है। जारी नोटिस के अनुसार, सभी पालियों के प्रश्नपत्रों तथा उनकी उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर दिनांक 10.12. 2021 से लेकर 16.12.2021 की रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। ऐसे में यदि किसी उम्मीदवार को इन आन्सर-की को लेकर कोई आपत्ति होती है तो ऑनलाइन माध्यम से 16 दिसंबर 2021 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। भर्ती बोर्ड इस प्रक्रिया को पूरा कराने के बाद जल्द ही इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है। इसके अलावा इस बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
16 दिसंबर तक है आपत्ति दर्ज कर सकते हैं कैंडिडेट्स
यदि किसी अभ्यर्थी के प्रश्नपत्र में कोई गलत प्रश्न पूछा गया हो या किसी प्रश्न के उत्तर विकल्प पेपर में गलत दर्शाए गए हो, ऐसे सभी कैंडिडेट्स को पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा अपनी आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया है। इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार को यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां उसे ‘आपत्ति दर्ज कराए जाने हेतु’ वाला एक्टिव लिंक मिल जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही अभ्यर्थी के सामने एक विंडो खुल जाएगी, जिसमें उम्मीदवार को अपना नाम, जन्मतिथि, पेपर की तारीख, शिफ्ट का नाम और कैप्चा कोड भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक कर देना होगा।
क्या है नाम के अनुसार वरीयता दिए जाने वाला नियम
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के जरिए 9,534 पदों के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, यदि चयन तथा अंतिम श्रेष्ठता सूची तैयार किए जाने के दौरान दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान पाए जाते हैं तो अधिक आयु वाले उम्मीदवारों को वरीयता प्रदान की जाएगी। इसके बावजूद भी अगर एक से अधिक अभ्यर्थी समान हो, तो इस स्थिति में उन अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी जिनका हाईस्कूल प्रमाण पत्र में लिखा नाम अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में पहले आता होगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
जाने लें एग्जाम के बाद अभी कितने चरण हैं बाकी
यूपी पुलिस में एसआई समेत कई अन्य पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 2 दिसंबर तक पूरी कराई जा चुकी है। इस एग्जाम में सफल होने के बाद अब उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास करना होगा, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
मूल्यांकन में लागू होगी नेगेटिव मार्किंग?
यूपी पुलिस में एसआई समेत कई अन्य पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 2 दिसंबर तक पूरी कराई जा चुकी है। इस एग्जाम में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास करना होगा। बता दें कि दरोगा भर्ती की इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें