UPTET Exam 2021: एक महीने बाद होगी स्थगित हो चुकी टेट परीक्षा, इस अतिरिक्त समय में जरूरी प्रश्नों की कर ली तैयारी तो मिल जाएंगे एक्स्ट्रा मार्क्स
उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचरों की भर्ती के लिए 28 नवंबर को होने वाली अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी जिसके बाद से ही परीक्षा की नई तारीख को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। फिलहाल आधिकारिक तौर पर टेट की नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि एक महीने के अंदर परीक्षा कराई जा सकती है। इस अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके थे।
अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे थे लेकिन परीक्षा रद्द होने से निराश हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस अतिरिक्त समय में आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और रिवीजन व प्रैक्टिस कर सकते हैं। इस एलिजिबिल्टी टेस्ट में पर्यावरण अध्ययन से जुड़े कई सवाल अनिवार्य रूप से पूछे जाते हैं।
कितने सेंटर पर होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर को किया जा रहा था। परीक्षा के लिए 4,309 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे। इन केंद्रों पर कुल 21 लाख 65 हजार से अधिक उम्मीदवार शिक्षक बनने के लिए पात्रता परीक्षा में भाग लेने वाले थे। हालांकि अभी ये रद्द हो चुकी है। क्योंकि परीक्षा एक महीने के अंदर होने की बात सामने आ रही है तो संभव है कि परीक्षा तय केंद्रों पर ही हो।
साल 2020 में नहीं हुई थी परीक्षा
वर्ष 2021 में करीब 22 लाख उम्मीदवार परीक्षा में भाग लेने वाले थे। इससे पहले 2019 में लगभग 16 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने टेटे दिया था। 2020 में कोरोना महामारी के कारण ये एग्जाम नहीं आयोजित किया गया था।
इन सवालों की कर लें प्रैक्टिस
निम्न में से कौन-सा पारितंत्र का जैविक घटक है?
उत्तर. पौधे।
जीवशम ईधन के दहन से कौन-सी गैस पैदा नहीं होती?
उत्तर. ऑक्सीजन।
पौधों को वर्गीकृत किया जाता है?
उत्तर. उत्पादकों में।
कौन-सा जीव शाकाहारी है?
उत्तर. टिड्डा।
ओज़ोन संरक्षण दिवस मनाया जाता है?
उत्तर. 16 सितंबर।
सबसे अधिक हानिकारक रसायन किसमें संचित होती है?
उत्तर.मानव।
उत्पादकों के स्तर जीवों की संस्था कैसी होती है?
उत्तर. सबसे अधिक।
जैव घटक और अजैविक घटक किससे संबंधित है?
उत्तर. पर्यावरण।
क्लोरोफलोरोकार्बन का उपयोग किया जाता है?
उत्तर. रेफ्रीजरेटर।
खाए हुए भोजन का कितना प्रतिशत जैव मात्रा में बदलता है?
उत्तर. 10%
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें