Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 22 जनवरी 2022

टीईटी में लगेगी 423 परिषदीय शिक्षकों की ड्यूटी



 टीईटी में लगेगी 423 परिषदीय शिक्षकों की ड्यूटी

 रविवार को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) में कक्ष निरीक्षण के लिए जिले में 423 परिषदीय शिक्षकों की डयूटी लगाई गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमारी तिवारी ने खंड शिक्षाधिकारियों को आवश्यकता के अनुरूप केंद्रों को शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिले में रविवार को 10 से 12:30 बजे की प्रथम पाली में 183 केन्द्रों पर 84017 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 

2:30 से 5 बजे की द्वितीय पाली में 132 केन्द्रों पर 59895 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। डीएम ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर कोविड हेल्प-डेस्क स्थापित करने, मास्क, थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर, सेनेटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निदे्रश दिए हैं। परीक्षा कार्य में लगे किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं रहेगा, मात्र केन्द्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट कैमरा रहित की-पैड वाला मोबाइल प्रयोग कर सकेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें