CSIR UGC NET : शिफ्ट और सब्जेक्ट वाइज परीक्षा तिथि घोषित, देखें शेड्यूल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021 परीक्षा की नई तारीखें जारी की हैं। एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर परीक्षा का सब्जेक्ट वाइज और शिफ्ट वाइज शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा 29 जनवरी से कई शिफ्टों में आयोजित होगी। एडमिट कार्ड बहुत जल्द csirnet.nta.nic.in पर जारी कर दिए जाएंगे।
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जेआरएफ और विभिन्न विश्वविद्यालयों में लेक्चररशिप (एलएस) असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा 5 विषयों में आयोजित होगी।
- 29 जनवरी, 2022, शिफ्ट 2 - अर्थ, एटमोस्फरिक, ओशियन एंड प्लांटेरी साइंसेज
- 15 फरवरी, 2022, शिफ्ट 2 - फिजिकल साइंसेज
- 16 फरवरी, 2022, शिफ्ट 1- मैथमेटिकल साइंसेज
- 16 फरवरी, 2022, शिफ्ट 2- केमिकल साइंसेज
- 17 फरवरी, 2022, शिफ्ट 1- लाइफ साइंसेसज (ग्रुप-1)
- 17 फरवरी, 2022, शिफ्ट 2- लाइफ साइंसेसज (ग्रुप-2)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें