NEAT 3.0 Launched : क्या है NEAT 3.0? जानें स्टूडेंट्स को कैसे मिलेगा फायदा, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
NEAT 3 Launched: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नेशनल एजुकेशनल अलायन्स फॉर टेक्नोलॉजी (NEAT) लॉन्च कर दिया है. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की भागीदारी के साथ इस कार्यक्रम की घोषणा की गई है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि, आज, 12 लाख से अधिक सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को एनईएटी 3.0 के तहत 253.72 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के मुफ्त एड-टेक कोर्स कूपन प्राप्त हुए हैं.
शिक्षा मंत्रालय और एआईसीटीई की मीटिंग में इस कार्यक्रम की घोषणा हुई है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नेशनल एजुकेशनल अलायन्स फॉर टेक्नोलॉजी (NEAT) पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से छात्र समुदाय के लिए सबसे बड़े उपहारों में से एक है. साथ ही कहा कि, एनईएटी 3.0 का उद्देश्य शिक्षार्थियों की सुविधा के लिए शिक्षा अध्यापन में सर्वश्रेष्ठ तकनीकी उत्पादों को एक मंच पर लाना है.
Launched NEAT 3.0, a single platform to provide the best-developed ed-tech solutions and courses to students of the country and technical books in regional languages prepared by @AICTE_INDIA. pic.twitter.com/tW4dVuUVRX
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) January 3, 2022
क्या है NEAT 3.0?
शिक्षा मंत्रालय (MoE) ने 12 जनवरी, 2020 को एक खुले निमंत्रण और स्क्रीनिंग के माध्यम से अपनी कार्यान्वयन एजेंसी AICTE और भारत की शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनियों के माध्यम से सरकार के बीच एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक गठबंधन (NEAT) की घोषणा की है. .
NEAT का उद्देश्य शिक्षार्थियों की सुविधा के लिए शिक्षा अध्यापन में सर्वश्रेष्ठ तकनीकी उत्पादों को एक मंच पर लाना है. अत्यधिक रोजगार योग्य कौशल वाले आला क्षेत्रों में अनुकूलित सीखने या ई-सामग्री के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने वाले प्रौद्योगिकी उत्पादों को पोर्टल पर प्रदर्शित करने के लिए पहचाना जाएगा. एनईएटी पोर्टल के माध्यम से बेचे जाने वाले 25% पाठ्यक्रम एडु-टेक कंपनियों में शामिल हैं जो सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मुफ्त में प्रदान किए जा रहे हैं.
इस सिलसिले में एआईसीटीई के पास अभी करीब 12 लाख मुफ्त कूपन उपलब्ध हैं, जिन्हें एआईसीटीई उन छात्रों को बांटना चाहता है, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख से कम है. ये फ्री कूपन NEAT पोर्टल के जरिए बांटे जाएंगे. शिक्षा मंत्रालय ने जनवरी 2020 में भारत में सरकार और शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनियों के बीच एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी एनईएटी की घोषणा की थी.
AICTE का मैनेजमेंट
इस पहल का मैनेजमेंट तकनीकी शिक्षा नियामक, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा किया जाता है. “उन्नत शिक्षा के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता-सक्षम उत्पादों को पोर्टल पर प्रस्तुत करने के लिए चुना जाएगा. एआईसीटीई के बयान में कहा गया है कि सामाजिक और आर्थिक रूप से भेदभाव और वंचित छात्रों के लिए कई पाठ्यक्रम मुफ्त उपलब्ध कराए जाते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें