RPSC SI Admit Card 2022 : राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के पीईटी राउंड के एडमिट कार्ड जारी
RPSC SI Admit Card 2021-2022 : राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) राउंड के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एसआई पीईटी विभिन्न रेंज मुख्यालयों पर 12 फरवरी से 18 फरवरी (सुबह 6 बजे से) के बीच आयोजित होगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी इसमें हिस्सा लेंगे।
अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के साथ ऑरिजनल आधार कार्ड व फोटो कॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो, सरकारी द्वारा जारी एक ऑरिजनल फोटोयुक्त पहचान पत्र व उसकी एक फोटो कॉपी जरूर लाएं।
जल्द जारी होगी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की डेट
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथि का ऐलान बहुत जल्द होगा। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों की संख्या काफी ज्यादा है। कोरोना के कारण परीक्षा तिथि की घोषणा में देरी हो रही है। लेकिन जल्द ही परीक्षा तिथि की घोषणा हो सकती है। पहले बताया गया था कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सामान्य, ड्राइवर व पुलिस दूरसंचार अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड से दिसंबर 2021/जनवरी 2022 में आयोजित हो सकती है। पुलिस विभाग की ओर से कहा गया है कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजें जाएंगे।
एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना अभ्यर्थी के मोबाइल और ईमेल पर भी भेजी जाएगी। परीक्षा केंद्र के संबंध में आवेदन की कोई प्राथमिकता नहीं होगी। पेपर ऑफलाइन और ओएमआर शीट पर होगा। लिखित परीक्षा मे 150 अंकों का पेपर होगा जिसमें 150 प्रश्न होंगे। 2 घंटे का समय दिया जाएगा। हर सवाल 1 अंका का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। विवेचना, रीजनिंग, कंप्यूटर से 60 अंक के 60 प्रश्न होंगे । सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान,सामाजिक विज्ञान व करंट अफेयर पर 35 नंबर के 35 प्रश्न होंगे। महिलाओं व बच्चों के प्रति अपराध व उससे संबंधित कानूनी प्रावधानों पर 10 नंबर के 10 सवाल होंगे। राजस्था के इतिहास, संस्कृति, भूगोल, कला व आर्थिक स्थिति पर 45 नंबर के 45 मार्क्स होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें