UP Board Exam 2022 : क्या यूपी बोर्ड परीक्षा में कड़ी निगरानी के साथ एग्जाम हाल की कराई जाएगी वॉइस रिकॉर्डिंग, जानिए कितनी सख्ती के साथ कसी जाएगी नकल पर नकेल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की दसवीं, बारहवीं परीक्षा का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जा सकता है। इसके बाद स्टूडेंटस अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विषयवार ढंग से परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) को इस वर्ष 52 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करानी है।
इन परीक्षाओं को पूर्णरूप से नकलविहीन बनाए रखने के लिए यूपी बोर्ड की ओर से सभी सभंव प्रयास किए जा रहे हैं। यूपीएमएसपी के जरिए एग्जाम सेंटर्स का चयन करने के लिए जियो टैगिंग प्रोसेस को अपनाने की जानकारी पहले ही साझा की जा चुकी है। इसके अलावा बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बनाने के लिए कुछ मानक भी तय किए हैं जिन्हें पूरा न करने वाले स्कूल अबकी बार एग्जाम सेंटर बनने से वंचित रह जाएंगे। हालांकि, डेटशीट का आधिकारिक ऐलान कब किया जाएगा। इस संबंध में ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आयी है। ऐसे में यूपी बोर्ड 10वीं,12वीं के विद्यार्थियों को समय-समय पर यूपीएमएसपी की वेबसाइट पर जाकर डेटशीट चेक करते रहना चाहिए।
परीक्षा कक्ष में लगे होने चाहिए वॉइस रिकॉर्डर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 19 नवंबर 2021 को जारी सेंट्रल पॉलिसी फॉर हाईस्कूल एण्ड इंटरमीडियट एग्जामिनेशन-2022 नोटिस के मुताबिक परीक्षा केंद्रों के भौतिक सत्यापन के समय संबंधित स्कूल में सी0सी0टी0वी/डी0वी0आर/राउटर के अलावा वॉइस रिकॉर्डर भी उपलब्ध होना अनिवार्य होगा। इन सभी उपकरणों की भी तकनीकी जांच की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें