SSC GD 2022 : PET में कितने किलोमीटर की दौड़ में लेना होगा हिस्सा और लिखित परीक्षा में कम प्रश्नों को हल करने के बाद भी कैसे मिल सकता है इसमें शामिल होने का मौका, जानें यहाँ
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जा रही जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन पूरा हो चुका है और अब इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। हालांकि, आयोग ने इस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है।
लेकिन, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग इसे जल्द ही जारी कर सकती है। 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई इस लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को PET/PST में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस भर्ती के जरिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में GD कॉन्स्टेबल के कुल 25,271 पदों को भरा जाना है।
कितने किलोमीटर की दौड़ में लेना होगा हिस्सा
इस भर्ती के लिए आयोजित की जा रही लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को यह ध्यान रखना चाहिए कि लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में भी हिस्सा लेना होगा। GD भर्ती के लिए आयोजित होने वाले PET में अभ्यर्थियों को सिर्फ दौड़ में हिस्सा लेना होता है। इस दौड़ में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर तथा महिला अभ्यर्थियों को 8 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है।
मिल सकता है एक्स्ट्रा मार्क्स :
अगर आपने इस भर्ती की लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया है और आपको लग रहा है कि आप कुछ मार्क्स से इस परीक्षा में पीछे रह सकते हैं, तो आपको इस भर्ती के लिए होने वाली दौड़ की तैयारी आज से ही शुरू कर देनी चाहिए। दरअसल आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जा रही है और इसके लागू होने के बाद आपको थोड़ा एक्स्ट्रा मार्क्स मिल सकता है। गौरतलब है की नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था में एक फॉर्मूले के तहत जिस शिफ्ट में कठिन प्रश्न आते हैं उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों को कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स दिया जाता है और जिस शिफ्ट में आसान प्रश्न आते हैं उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों का कुछ मार्क्स काट लिया जाता है, ताकि सभी अभ्यर्थियों के बीच परीक्षा में बराबर की प्रतिस्पर्धा हो। ऐसे में अगर आपकी शिफ्ट में कठिन प्रश्न पूछे गए थे, तो यह संभव है की आपको कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स मिल सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें