RPSC : आरपीएससी की वन टाइम रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू, जानें क्या होंगे फायदे, कैसे करेगा यह काम
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. शिवसिंह राठौड़ ने सोमवार को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की व्यवस्था लॉन्च की। इस अवसर पर डॉ. राठौड़ ने कहा कि ओटीआर सुविधा से लिटिगेशन कम हो सकेंगे और भर्ती प्रक्रिया में भी देरी से बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आयोग प्रबंधन अभ्यर्थियों के हित में सुविधाओं का विस्तार करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।
उन्होंने देश प्रदेश के अभ्यर्थियों को नववर्ष की सौगात देते हुए कहा कि आयोग कोरोना महामारी की चुनौतियों के मध्य निष्पक्ष सूचितापूर्ण भर्ती परीक्षाओं एवं साक्षात्कारों को गतिपूर्वक संपन्न कराने की दिशा में वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर रहा है जिससे सभी अभ्यर्थियों खासकर शहरी ग्रामीण, दूरदराज के अभ्यर्थियों को सहूलियत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आयोग की इस पहल को हाल में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में आए विभिन्न प्रदेशों के आयोग अध्यक्षों ने भी सराहा। इससे पहले आयोग अभ्यर्थी परिवेदना पोर्टल एवं 76 भर्ती परीक्षाओं का कलेंडर भी जारी कर चुका है। इस मौके पर आयोग सचिव एच.एल. अटल, संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता, आईटी के अतिरक्ति निदेशक अखिलेश मत्तिल भी मौजूद थे।
जानें कैसे भरना होगा OTR
आयोग की ओर से बताया गया कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी को अपनी एसएसओ आईडी से लॉग इन करने के पश्चात स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाना होगा और वहां जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक को क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। आयोग का मानना है कि इस व्यवस्था से अभ्यर्थी के मूल दस्तावेजों की बार बार आवश्यकता नहीं पड़ेगी और भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी आएगी।
ये होंगे फायदे
- इसके माध्यम से आवेदन प्रक्रिया अत्यंत सरल हो गई है।
- अभ्यर्थी को एक यूनिक नंबर मिलेगा। नंबर के आधार पर अभ्यर्थी भविष्य में किए जाने वाले अन्य आवेदनों में इसका उपयोग करेगा, ताकि उसे दस्तावेज दोबारा अपलोड नहीं करना पड़े।
- अभ्यर्थी मात्र एक बार विवरण दर्ज करेगा व इसका उपयोग आयोग की अन्य भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करते समय कर सकेगा। भविष्य में इस प्रक्रिया का उपयोग साक्षात्कार व काउंसलिंग के समय दस्तावेजों के प्रमाणीकरण में भी किया जा सकेगा।
- पहली बार एप्लाई करने के बाद अभ्यर्थी द्वारा अन्य परीक्षा या विषय में आवेदन के समय पहले डाली गई डिटेल्स दिखेगी ताकि फिर से पूरा विवरण नहीं भरना पड़े।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें