Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

UP Police Recruitment 2021: ASI के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के दौरान इस स्थिति में कर दिया जाएगा फेल, जानिए क्या है पूरा माजरा



 UP Police Recruitment 2021: ASI के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के दौरान इस स्थिति में कर दिया जाएगा फेल, जानिए क्या है पूरा माजरा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने उपनिरीक्षक (SI) (गोपनीय) और सहायक उपनिरीक्षक (ASI) लिपिक और लेखा के 1,329 पदों पर भर्ती के संबंध में अधिसूचना जारी की है। बोर्ड द्वारा जारी इस अहम नोटिस में टाइपिंग टेस्ट से जुड़े कई जरूरी नियमों की जानकारी साझा की गई है। इस अधिसूचना में टाइपिंग की समयसीमा और प्रयुक्त किए जाने वाले फॉन्ट से जुड़ी सभी विस्तृत जानकारियां दी गई हैं। इसके अलावा स्पीड और एक्यूरेसी की जांच करने में अपनाए जाने वाले फॉर्मूले के बारे में भी बता दिया गया है।

 गौरतलब हो कि यूपी पुलिस की इस भर्ती में एसआई, एएसआई की कुल 1,329 रिक्तियों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है जिसकी लिखित परीक्षा चार और पांच दिसंबर 2021 को दो चरणों में पूरी कराई जा चुकी है। भर्ती बोर्ड द्वारा इस एग्जाम की आन्सर-की भी जारी की जा चुकी है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को जारी उत्तरकुंजी में विसंगति होने की दशा में आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया जा चुका है। हालांकि यूपीपीबीपीबी के जरिए अभी तक टाइपिंग टेस्ट की तारीखों का निर्धारण नहीं किया गया है। ऐसे में इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए।  

कब तक जारी कर दी जाएगी टाइपिंग टेस्ट की तारीख   

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) व सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर की जाने वाली भर्ती के अंतगर्त कराए जाने वाले टाइपिंग परीक्षण की तारीखों का ऐलान इस माह के अंत तक किया जा सकता है। 

टाइपिंग में इस तरह की भूल को माना जाएगा गलती 

  • शब्द अथवा आकृति के गायब होने पर। 
  • गलत शब्द अथवा आंकड़ों के ना टाइप किए जाने पर। 
  • किसी शब्द या आंकड़े को दिए गए पैराग्राफ में न होने के बावजूद जोड़ देना। 
  • आशुलिपिक परीक्षण में हस्तलिखित जोड़/ सुधार/ सम्मेलन। 

अभ्यर्थी को किस स्थिति में कर दिया जाएगा असफल 

यूपीपीआरपीबी ने SI, ASI के 1,329 पदों पर निकाली गई भर्ती की लिखित परीक्षा पूरी करा ली है। जल्द ही इस भर्ती की स्किल टेस्ट की तिथियों का ऐलान भी किया जा सकता है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) पद के लिए अप्लाई किया है उन्हें पाँच मिनट में कुल 400 शब्दों का डिक्टेशन पूरा करके 40 मिनट में टाइप करना होगा। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कुल 15 प्रतिशत शब्दों की त्रुटि मान्य होगी। इसके अलावा 15 प्रतिशत से अधिक की त्रुटि करने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम में असफल घोषित कर दिया जाएगा। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए उपरोक्त भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।  

दो समान अभ्यर्थियों में से किसे मिलेगी वरीयता 

यूपीपीआरपीबी द्वारा 1329 पदों की भर्ती के लिए कराई जाने वाली लिखित परीक्षा व टाइपिंग टेस्ट में दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के समान स्कोर हासिल करने पर उस कैंडिडेट्स को वरीयता प्रदान की जाएगी, जिसके पास कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की डिग्री होगी , जिसने राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो , प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्षों तक सेवा पूरी की हो अथवा मेरिट लिस्ट बनाए जाते समय जिस उम्मीदवार की जन्मतिथि अधिक हो रही होगी। ऐसी दशा में कई वरीयता नियमों का पालन करते हुए अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।  

किस फॉर्मूले से जांची जाएगी टाइपिंग स्पीड 

यूपी पुलिस में 1,329 पदों पर होने वाली उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस (गोपनीय), सहायक सबइंस्पेक्टर लिपिक व लेखा के टाइपिंग टेस्ट में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की स्पीड अभ्यर्थियों द्वारा टाइप किए गए कुल शब्दों व टाइपिंग के दौरान प्रयुक्त किए जाने वाले समय के भागफल पर निर्भर करेगा। इसी आधार पर उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड की गणना की जाएगी।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें