Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

पूरे देश में पुलिस के 5.3 लाख पद खाली, गृह मंत्रालय संबंधी संसद की स्थायी समिति ने पेश की रिपोर्ट

 

पूरे देश में पुलिस के 5.3 लाख पद खाली, गृह मंत्रालय संबंधी संसद की स्थायी समिति ने पेश की रिपोर्ट

राज्य पुलिस बलों में 5.30 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों के पद खाली पड़े हैं। इस तरह कुल स्वीकृत संख्या की तुलना में बल में 21 प्रतिशत की कमी है। संसद की एक समिति ने गुरुवार को यह जानकारी दी।गृह मंत्रालय संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने गुरुवार को संसद में प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में कहा कि राज्य पुलिस बलों में 26,23,225 पदों की स्वीकृत संख्या की तुलना में 1 जनवरी, 2020 की स्थिति के अनुसार पुलिस बल में 5,31,737 पद खाली हैं। इस तरह पुलिस बल में करीब 21 प्रतिशत पद खाली हैं। 

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट के अनुसार, खाली पड़े पदों में अधिकतर कांस्टेबल स्तर के हैं। इसमें कहा गया है, देश में अपराध और सुरक्षा के परिदृश्य को देखते हुए यह अपेक्षित आंकड़े नहीं हैं। समिति की राय है कि कर्मियों की संख्या में कमी से पुलिस की क्षमता पर सीधा असर पड़ता है। समिति ने कहा कि इससे मौजूदा कर्मियों पर काम का अतिरिक्त बोझ भी पड़ता है और उन्हें ज्यादा समय तक काम करना पड़ता है।बड़े अधिकारी अधिक : समिति ने पुलिस महानिदेशकों, विशेष महानिदेशकों और अतिरिक्त डीजीपी समेत पुलिस के शीर्ष स्तर के अधिकारियों की संख्या अधिक बताई।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें