Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

Budget 2022: ITI में शुरू होंगे नए स्किल कोर्स, कृषि विश्वविद्यालयों का सिलेबस बदलेगा


 

Budget 2022: ITI में शुरू होंगे नए स्किल कोर्स, कृषि विश्वविद्यालयों का सिलेबस बदलेगा

Union Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही हैं। जिसमें उन्होंने बताया सरकार कृषि शिक्षा पर भी ध्यान केंद्रित किया है। वित्त मंत्री ने प्राकृतिक, जीरो-बजट और ऑर्गेनिक खेती, मॉर्डन डे एग्रीकल्चर की जरूरतों को पूरा करने के लिए कृषि विश्वविद्यालयों के सिलेबस को रिवाइज्ड करने पर जोर दिया है।

उन्होंने कहा, कोरोना वायरस महामारी में पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में "एक "1 class 1 TV channel" को 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल किया जाएगा। जिन बच्चों का सबसे सबसे ज्यादा पढ़ाई में नुकसान हुआ है, वह सरकारी स्कूल के छात्र हैं।

अब सभी क्षेत्रीय भाषाओं में इन चैनल को शुरू किया जाएगा। कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक वह अपनी कक्षा के भाग ले सकेंगे इसी के साथ डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। वहीं मानसिक समस्याओं से जुड़ा नेशनल टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम भी शुरू होगा। इसके अलावा, ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में छात्रों की मदद के लिए इंटरनेट, टीवी और स्मार्टफोन के माध्यम से नए ई-लर्निंग कंटेंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म लॉन्च किए जाएंगे। 

बता दें,  देश के युवाओं को सक्षम बनाने के लिए राज्य के ITI में नए स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज भी शुरू किए जाएंगे।इस बीच, सरकार ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT city) में वित्तीय प्रबंधन, फिन-टेक, मैथेमेटिक्स सहित अन्य में कोर्सेज प्रदान करने के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों की स्थापना की अनुमति देने का निर्णय लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें