Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 6 फ़रवरी 2022

CUCET 2022: बीएचयू, डीयू, जेएनयू में सीयूसीईटी के माध्यम से चुने जाएंगे योग्य छात्र, जानें एंट्रेंस टेस्ट की पूरी प्रक्रिया



 CUCET 2022: बीएचयू, डीयू, जेएनयू में सीयूसीईटी के माध्यम से चुने जाएंगे योग्य छात्र, जानें एंट्रेंस टेस्ट की पूरी प्रक्रिया

CUCET 2022: भारत के टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की ओर से आयोजित की जाने वाली सेंटर यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, CUCET पास करना होगा. ऐसे में छात्रों के मन में यह सवाल देखा जा रहा है कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला कैसे प्राप्त किया जा सकता है. इस एंट्रेंस टेस्ट की मदद से दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University, DU), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University, JNU), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University BHU), विश्व भारती विश्वविद्यालय जैसे केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिल सकता है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस परीक्षा का आयोजन करेगा. एनटीए विभिन्न भाषाओं में जैसे- अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, कन्नड़, मराठी, ओडिया, तमिल, तेलुगु, उर्दू जैसी कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी परीक्षा का आयोजन करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह CUCET जून-जुलाई के महीनों में आयोजित की जाएगी.

क्या है CUCET?

सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) ऐसी परीक्षा है जिसके जरिए आपको देश के 18 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन पाने का मौका मिलता है. न्ट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए केवल सीयूसीईटी परीक्षा ही नहीं देनी होती बल्कि यूनिवर्सिटी द्वारा अन्य कोर्सेस के लिए अन्य प्रवेश परीक्षा भी देनी होती है. सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होता है.CUCET एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. इसमें दो सेक्शन होंगे. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद (ईसी) ने 17 दिसंबर को ही शैक्षणिक वर्ष 2022 से अपने विभिन्न यूजी प्रोगाम में प्रवेश के लिए सीयूसीईटी आयोजित करने की मंजूरी दे दी है.

नई शिक्षा नीति के तहत लिया गया था फैसला

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पहले घोषणा की थी कि विश्वविद्यालयों में प्रवेश एक सामान्य प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अंतर्गत प्रस्तावित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सभी ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए सीयूसीईटी के तौर-तरीकों पर गौर करने के लिए एक समिति का गठन किया था.इस वर्ष से दिल्ली विश्वविद्यालय एवं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने भी CUCET के माध्यम से प्रवेश कराए जाने की घोषणा की है. जिसके बाद CUCET में भाग लेने वाली विश्वविद्यालयों की संख्या में इजाफा हुआ है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) की विशेषज्ञ समिति विवरण को अंतिम रूप दे रही है. इसके साथ मंत्रालय भी सभी 42 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ भी समन्वय कर रहा है.

टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें👇

Join FREE Telegram Channel

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें