Delhi Nursery Admission: पहले आओ के आधार पर दाखिला दे रहे स्कूल
निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में एंट्री लेवल (नर्सरी, केजी और पहली) कक्षा में सामान्य सीटों पर दाखिले को लेकर स्कूलों ने सोमवार को दूसरी सूची जारी कर दी। कुछ स्कूलों ने बची सीटों को भरने के संबंध में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दूसरी सूची में सीट भरने का फॉर्मूला अपनाया है। इसे लेकर दाखिला विशेषज्ञों ने सवाल उठाए हैं।
बता दें कि दिल्ली के कई स्कूलों में पहली सूची में 80 से 90 फीसदी सीटों पर दाखिले हो गए हैं। वहीं, कुछ स्कूलों में 50 से 60 फीसदी सीटें खाली पड़ी हैं। एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम पोर्टल के संस्थापक सुमित वोहरा ने बताया कि कुछ स्कूलों ने पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर दाखिले को लेकर दूसरी सूची जारी की है। इसमें मध्य दिल्ली का एक स्कूल भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस तरह से दाखिला देना पूरी तरह से गलत है। यह कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। अभिभावकों के साथ नाइंसाफी है। इस प्रकार से कोई स्कूल सूची जारी नहीं कर सकता है।
28 फरवरी तक मिलेगा प्रवेश
वसुंधरा एन्क्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका गुलाटी ने बताया कि दूसरी सूची को लेकर 28 फरवरी तक दाखिले होंगे। अभिभावकों से आग्रह है कि पसंद के स्कूल में दाखिले के इंतजार में न रहें। जिस स्कूल में बच्चे का नाम आ जाता है वहां दाखिला जरूर लें। दूसरी सूची के बाद दाखिले को लेकर तीसरी सूची के जारी होने की संभावना न के बराबर रहती है।
सिर्फ एक दिन का समय दिया: वोहरा ने कहा कि अगर अभिभावक को किसी कारणवश दाखिला कराने में देरी होती है तो वह प्रवेश प्रक्रिया से वंचित हो जाएगा। भले ही स्कूल ने बच्चे का नाम सूची में जारी किया हो। इसके अलावा एक स्कूल ने तो पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश को लेकर सिर्फ एक दिन दिया है, जिसके लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया है। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चे का कैसे दाखिला करा सकेंगे।
अभिभावक सूची में नाम देखने पहुंचे: मयूर विहार फेज-3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने बताया कि 50 फीसदी खाली सीटों को भरने को लेकर दूसरी सूची जारी कर दी गई है। अभिभावक सूची में अपने बच्चे का नाम देखने के लिए स्कूल पहुंचे। पहले दिन कोई दाखिला नहीं हुआ।
सिर्फ दस फीसदी सीटें खाली: रोहिणी स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति अरोड़ा ने बताया कि दाखिले को लेकर ज्यादातर सीटें भर गई हैं। सिर्फ दस फीसदी सीट खाली बची हैं, जिसको लेकर दूसरी सूची जारी की है। अभिभावक बच्चे के दाखिले में अब बिल्कुल देरी न करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें