E-shram Portal से जुड़े 25 करोड़ असंगठित कामगार, जानें रजिस्टर्ड लोगों के खाते में कबतक आएगी 1000 रुपये की अगली किस्त
E-shram Portal: असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगार लगातार ई-श्रम पोर्टल से जुड़ रहे हैं. अबतक 25 करोड़ से भी ज्यादा श्रमिक रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट से मिल रही जानकारी के मुताबिक, ई-श्रम पोर्टल (E-shram Portal) में सबसे ज्यादा पंजीकरण (Registration) करवाने वाले राज्यों में पहले नंबर पर मध्य प्रदेश, दूसरे पर महाराष्ट्र, तीसरे पर राजस्थान, चौथे पर कर्नाटक और आखिर में गुजरात है. वहीं, बात उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की करें तो सरकार ई-श्रम कार्ड रखने वाले श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता दे रही है. पहले फेज के तहत कामगारों के खाते में 1000 रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं. बता दें इस योजना के तहत श्रमिकों को दिसंबर से मार्च तक भत्ता दिया जाना है.
दरअसल यूपी सरकार (Yogi government) द्वारा प्रति महीने 500 रुपये के हिसाब से खाते में 1000 रुपये जमा कराए जा रहे हैं. यानी की कुल मिलाकर इस योजना के तहत 2000 रुपये दिए जाने है. वहीं अबतक आपके खाते में 1000 रुपए भेजे जा चुके हैं, आइए बताते हैं कि इस योजना की अगली किस्त कबतक आएगी
1000 रुपये की अगली किस्त कब आएगी?
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके उत्तर प्रदेश के कई कामगारों को इस योजना का लाभ मिल रहा होगा. अबतक पहली किस्त आपके पास आ चुकी होगी और अगली किस्त का अगर आप इंतजार कर रहे हैं. तो बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. जिसके कारण वहां आचार संहिता लागू है, इसलिए अभी अगली किस्त नहीं भेजी जा सकती है.यानी की 1000 रुपये की अगली किस्त आपके बैंक खाते में 10 मार्च के बाद ही आएगी. गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में इस समय पंजीकृत कामगारों की संख्या 5.90 करोड़ से भी ज्यादा है.
ई-श्रम पोर्टल पर जुड़े 25 करोड़ कामगार
दरअसल श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि, ई-श्रम पोर्टल पर अब तक 25 करोड़ असंगठित कामगार पंजीकरण कर चुके हैं. उन्होंने आगे लिखा- देश के करोड़ों श्रमिकों और कामगारों की सामाजिक सुरक्षा में ही देश का मजबूत भविष्य छिपा है.
ई-श्रम पोर्टल पर अब तक 25 करोड़ असंगठित कामगार पंजीकरण कर चुके हैं।
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) February 4, 2022
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सरकार निरंतर संकल्प से सिद्धि की यात्रा तय कर रही है।
देश के करोड़ों श्रमिकों और कामगारों की सामाजिक सुरक्षा में ही देश का मजबूत भविष्य छिपा है। pic.twitter.com/A1nbTlpHQT
ई-श्रम पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, पोर्टल पर पंजीकरण कराने वालों में सबसे ज्यादा दावेदारी महिलाओं की है. 52.77 फीसदी महिलाएं और 46.23 फीसदी पुरुष अबतक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. वहीं सबसे ज्यादा लोगों ने कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर ही पंजीकरण करवाया है. जबकि, सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने वालों की संख्या कम है.
इन लोगों को मिलेगा फायदा
कोई भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकता है. इसमें रेहड़ी-पटरी वाले, रिक्शा, नाई, धोबी, दर्जी, मोची, फल, सब्जी और दूध बेचने वाले सभी लोग शामिल हैं. ई-श्रम कार्ड के तहत आपको सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली तमाम योजनाओं का सीधा फायदा मिलेगा.
कौन बनवा सकता ई-श्रमिक कार्ड
हर दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय (कूरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, आया, ट्यूटर, घर का नौकर - नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी ,बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी यानी वास्तव में आपके आसपास दिखने वाले प्रत्येक कामगार का यह कार्ड बन सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें