Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

RRB-NTPC : अभ्यर्थियों को सुनने आएंगे रेलवे बोर्ड कमेटी के अफसर

 

RRB-NTPC : अभ्यर्थियों को सुनने आएंगे रेलवे बोर्ड कमेटी के अफसर

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा पर उठे सवाल और उसके बाद हुए बवाल के बाद रेलवे बोर्ड ने हाई लेवर कमेटी का गठन किया है। उत्तर मध्य रेलवे और आरआरबी की ओर से प्रयागराज में कैंप लगाकर छात्रों की शिकायतें दर्ज की गईं। अब रेलवे बोर्ड की कमेटी ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रयागराज आकर खुद ही अभ्यर्थियों और छात्रों से सवाल करने और उनकी शिकायतों को सुनने का निर्णय लिया है।

बोर्ड की कमेटी शनिवार को आरआरबी के सूबेदारगंज पहुंचेगी। इसके बाद कमेटी कोरल क्लब सिविल लाइंस में अभ्यर्थियों को बुलाकर उनसे बात करेगी। कमेटी के अध्यक्ष एवं रेलवे बोर्ड के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंडस्ट्रीयल रिलेशन दीपक पीटर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम छात्रों से बातचीत कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। कमेटी सदस्य में रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अवस्थापना राजीव गांधी, पश्चिमी रेलवे के सीपीओ आदित्य कुमार, आरआरबी चेन्नई के अध्यक्ष जगदीश अलगर एवं आरआरबी भोपाल के चेयरमैन मुकेश गुप्ता शामिल हैं। माना जा रहा है कि सभी अधिकारी शनिवार, 12 फरवरी को यहां पहुंच जाएंगे। सुबह साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक अभ्यर्थियों से मुलाकात का वक्त तय किया गया है।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें